मैसूर, ऊटी, कुर्ग जैसी साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका दे रहा IRCTC, चेक करें डीटेल्स
आईआरसीटीसी आपके लिए 6 रात और 7 दिनों का पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है JEWELS OF SOUTH INDIA. इस पैकेज में आपको मैसूर, ऊटी, कुर्ग वगैरह दक्षिण भारत की तमाम खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा. चेक करें डीटेल्स.
दक्षिण भारत की खूबसूरती के चर्चे आपने कई बार सुने होंगे. IRCTC आपको इस खूबसूरती का दीदार करने का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी आपके लिए 6 रात और 7 दिनों का पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है JEWELS OF SOUTH INDIA. इस पैकेज में आपको मैसूर, ऊटी, कुर्ग वगैरह दक्षिण भारत की तमाम खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआत 43,970 रुपए से की गई है.
ये है जर्नी की डीटेल्स
6 दिन और 7 रात के इस पैकेज के लिए दो डेट्स (29 मार्च 2024 और18 मई 2024) निर्धारित हैं. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पैकेज बुक करवा सकते हैं. पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. इसमें आपको ट्रेन नहीं इंडिगो फ्लाइट का सफर करने का मौका मिलेगा. फ्लाइट 29 मार्च को सुबह 08:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए रवाना होगी. वहीं 18 मई वाले पैकेज के लिए फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 7.05 बजे की होगी. दोनों डेट्स के पैकेज के लिए वापसी फ्लाइट कोयम्बटूर एयरपोर्ट से रात 9:25 बजे की होगी.
कब कहां घुमाया जाएगा
- बेंगलुरू पहुंचने के बाद आपको एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा और मैसूर ले जाया जाएगा. रास्ते में श्रीरंगापटना आपको घुमाया जाएगा. इसके बाद मैसूर में होटल में चेक-इन करेंगे और वहीं पर ओवरनाइट स्टे करेंगे. दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद मैसूर और आसपास की जगहों जैसे मैसूर जू, चर्च, बृंदावन गार्डन और वहां का म्यूजिकल फाउंटेन एंड लाइट शो दिखाया जाएगा. रात में मैसूर में ही स्टे किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
- तीसरे दिन सुबह चामुंडी हिल्स घुमाया जाएगा. ब्रेकफास्ट के बाद आपको कुर्ग के लिए ले जाया जाएगा. इस बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम टूरिस्ट प्लेसेज जैसे गोल्डन टेंपल वगैरह को घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप कुर्ग में ही नाइट स्टे कर सकेंगे.
- चौथे दिन आपको ताला कावेरी और बाहागमंडला, एबी फॉल्स, राजा की सीट और ओंकारेश्वर मंदिर वगैरह में घुमाया जाएगा और रात में यात्री कुर्ग में ही स्टे करेंगे.
- पांचवें दिन कुर्ग से ऊटी के लिए प्रस्थान करेंगे. पांचवें और छठवें दिन ऊटी के आसपास की जगहों को घूमने का मौका मिलेगा और वहीं पर होटल में स्टे किया जाएगा.
- 7वें दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करके कुन्नूर घुमाया जाएगा. वहां से कोयम्बटूर ले जाया जाएगा. रास्ते में आदियोगी शिवा स्टैच्यू दिखाया जाएगा. इसके बाद यात्री कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से दिल्ली के लिए रिटर्न फ्लाइट मिलेगी.
पैकेज क्या ये सुविधाएं होंगी शामिल
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में एयर टिकट के साथ होटल, घूमने के लिए शेयरिंग बेस्ड व्हीकल, ब्रेकफास्ट और डिनर और ट्रैवल इंश्योरेंस का खर्च शामिल होगा. सफर के दौरान हर दिन टूरिस्ट को 1 पानी की बोतल दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
02:02 PM IST