IRCTC दे रहा है वीकेंड को शानदार बनाने का मौका, मात्र ₹4200 में कराएगा शिरड़ी, नासिक और त्रयंबकेश्वर की सैर, जानें डीटेल्स
अगर आप भी अपने वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है Sai Shivam. इस पैकेज में आपको शिरड़ी, नासिक और त्रयंबकेश्वर की सैर करने का मौका मिलेगा.
Pic Source- irctctourism
Pic Source- irctctourism
सप्ताह के पांच दिन लगातार काम करने के बाद जब वीकेंड आता है तो लगता है कि अब कुछ ऐसा किया जाए कि सारी थकान मिट जाए और माइंड एकदम फ्रेश हो जाए. इसके लिए लोग वीकेंड पर आसपास की जगहों पर घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी अपने वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है Sai Shivam. इस पैकेज में आपको शिरड़ी, नासिक और त्रयंबकेश्वर की सैर करने का मौका मिलेगा. यहां जानिए IRCTC Tour Package से जुड़ी खास बातें.
31 मार्च को रवाना होगी ट्रेन
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 03 रात/ 04 दिनों का है. पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 31 मार्च शुक्रवार को होगी. इसके लिए आपको हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेनी होगी. ट्रेन नंबर 17064, अजन्ता एक्सप्रेस शाम 06:50 बजे स्टेशन से रवाना होगी. ओवर नाइट जर्नी के बाद यात्री अगले दिन सुबह नागरसोल रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. यहां से उन्हें पिक करके शिरड़ी के होटल में ड्रॉप कराया जाएगा.
दूसरे दिन शिरड़ी साईं बाबा के दर्शन
होटल से शिरड़ी मंदिर तक दर्शन के लिए आपको खुद जाना होगा. होटल से मंदिर की दूरी को पैदल भी तय किया जा सकता है. मंदिर में दर्शन करने के बाद आप चाहें तो शनि शिंगणापुर जाकर दर्शन कर सकते हैं. वापस लौटकर आने के बाद आप उसी होटल में ठहरेंगे.
त्रयंबकेश्वर और नासिक विजिट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगले दिन आपको होटल से चेक आउट करना होगा. फिर यहां से आपको नासिक ले जाया जाएगा. पहले आपको त्रयंबकेश्वर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके बाद आपको पंचवटी ले जाया जाएगा. पंचवटी घूमने के बाद शाम को आपको वापस नागरसोल रेलवे स्टेशन ड्रॉप किया जाएगा. यहां से आपकी वापसी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के लिए होगी. चौथे दिन सुबह आप सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे.
पैकेज में क्या है शामिल और क्या नहीं
पैकेज में आपको ट्रेन के एसी थर्ड कोच और स्लीपर दोनों में सफर करने का ऑप्शन दिया गया है. आपके पैकेज की कीमत उसके हिसाब से तय है. इसके अलावा पिकअप और ड्रॉप के लिए एसी व्हीकल की सुविधा होगी. दो दिन का ब्रेकफास्ट इस पैकेज में शामिल होगा. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस और सभी तरह के टैक्स इसमें शामिल होंगे. मंदिर के दर्शन का टिकट, लंच, डिनर, ट्रेन में फूड की सुविधा, टूर गाइड आदि को पैकेज में शामिल नहीं किया गया है. पैकेज की शुरुआत 4200 रुपए से की गई है. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर विजिट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:49 PM IST