नए साल में बेहद किफायती दामों पर केरल की इन 4 जगहों पर घूमने का मौका, देखिए IRCTC का ये शानदार पैकेज
अगर आप जनवरी से मार्च महीने के बीच में केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. यहां जानिए पैकेज से जुड़ी डीटेल्स.
नए साल में लोग तमाम जगहों पर घूमने की प्लानिंग करते हैं. नवंबर का महीना चल रहा है. अब नया साल 2024 आने में कुछ ही समय बचा है. अगर आप जनवरी से मार्च महीने के बीच में केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कोच्चि से लेकर मुन्नार तक की सैर करने का मौका मिलेगा. यहां जानिए पैकेज से जुड़ी डीटेल्स.
जनवरी, फरवरी और मार्च में घूमने का मौका
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Celestial Kerala Ex Mumbai (WMA41) है. इस पैकेज के लिए अलग-अलग डेट्स निर्धारित की गई हैं. ये डेट्स हैं 11 जनवरी/11 फरवरी/5 मार्च, 2024. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इनमें से कोई भी पैकेज बुक कर सकते हैं. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. इसमें आपको फ्लाइट के कंफर्ट क्लास में सफर करने को मिलेगा.
पैकेज में शामिल हैं ये चीजें
इस पैकेज में आपको कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज में फ्लाइट की टिकट के अलावा ब्रेकफास्ट और डिनर, 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, हाउसबोट में यात्रा, एक समय का भोजन और चाय, कोच्चि में मरीन ड्राइव और पेरियार झील, थेक्कडी में नाव की सवारी, एंट्रेंस टिकट, टूर गाइड, इंश्योरेंस और जीएसटी वगैरह शामिल हैं.
ऐसे कराएं बुकिंग
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पैकेज के लिए कई तरह की कीमत जरूरत के हिसाब से बताई गई हैं. पैकेज की शुरुआत ₹39600 से की गई है. आप अगर इस पैकेज को बुक कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
02:54 PM IST