सावन में एक साथ कर सकते हैं 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लेकर आया है शानदार मौका, जानें क्या मिलेगी सुविधा
4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस मौके पर रेलवे शिव भक्तों के लिए एक Tour Package लेकर आया है. जिसमें आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 18 जुलाई, 2023 से शुरु हो रही है.
IRCTC Tour Package: 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस मौके पर रेलवे शिव भक्तों के लिए एक Tour Package लेकर आया है. जिसमें आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 18 जुलाई, 2023 से शुरु हो रही है.https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZBGI07
क्या है IRCTC Tour Package इस Tour Package का नाम HAR HAR MAHADEV! SAAT JYOTIRLINGA DARSHAN YATRA (WZBGI07) है. ये 18 जुलाई, 2023 से शुरु हो रही है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप इस Tour Package की बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसकी किराया ₹ 20500 से शुरु हो रहा है. कितने दिनों की होगी यात्रा यह Tour Package 11 दिन और 10 रात का होगा. जिसमें आपके आने जाने का खर्च, यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा. इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा इस Tour Package में आपको सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवड़िया के दर्शन करने को मिलेंगे. कितना लगेगा किराया? इस पैकेज में शुरुआत बुकिंग का किराया 20500 है. इसके साथ ही कैटेगरी के हिसाब से पैकेज अलग-अलग है. SL/Economy: Rs 20,500/- (Inc of GST) 3AC/Standard: Rs 35,500/- (Inc of GST) 3AC/Comfort: Rs 38,000/- (Inc of GST) Boarding: Rajkot - Surendranagar - Sabarmati - Nadiad - Anand - Chhayapuri (Vadodara) - Godhra - Dahod - Meghnagar - Ratlam Destination: Mahakaleshwar - Omkareshwar - Trimbakeshwar - Bhimashankar - Grishneshwar - Parli Vaijnath - Mallikarjuna Jyotirlinga De-boarding Vapi, Surat, Vadodara, Anand, Nadiad, Sabarmati, Surendranagar, Rajkot railway stations. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुकिंग-