Indian Railway: सिर्फ 5 हजार में करें काशी विश्वनाथ से लेकर अस्सी घाट के दर्शन, ऐसे कराएं बुकिंग
Varanasi Tour Package: अगर आप बनारस घूमने का प्लान कर रहें हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. IRCTC ने बनारसी टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका किराया सिर्फ 5 हजार रुपये हैं. जिसमें आपका रहना-खाना-घूमना सब फ्री होगा. तो चलिए कैसे करना होगा बुकिंग.
Varanasi Tour Package: अगर आप बनारस घूमने का प्लान कर रहें हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. IRCTC ने बनारसी टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका किराया सिर्फ 5 हजार रुपये हैं. जिसमें आपका रहना-खाना-घूमना सब फ्री होगा. तो चलिए कैसे करना होगा बुकिंग.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट-IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि आपके लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया गया है. जिसका नाम वाराणसी है. इस पैकेज में आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा घाट,भारत माता मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह ट्रिप जोधपुर-जयपुर से शुरू होगी. वहां से आपको बनारस लेकर जाया जाएगा. Varanasi Tour Package: पैकेज में क्या-क्या मिलेगा इस पैकेज में आपको ट्रेन टिकट, घूमने के लिए कैब, होटल और खाना मिलेगा. Varanasi tour Package: कितने दिन की होगी ये यात्रा IRCTC के ट्वीट के अनुसार, यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का होगा. इस टूर पैकेज का किराया 5865 है. Varanasi Tour Package: जानें कितना होगा किराया
- अगर आप सिंगल सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 10,470/-(3ac) sleeper-7,225/-
- अगर दो लोग एक साथ सफर कर रहे तो इतना होगा किराया-₹ 9360/-/ Sleeper-6110
- अगर तीन लोग सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 9110/-sleeper-5865
- अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा उसके लिए अलग से बेड चाहिए तो ₹ 8620/--5370
- अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा लेकिन उसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए तो ₹ 7260/-4010