IRCTC Tour package: अगर आप अपने परिवार के साथ अंडमान घूमना चाहते हैं और बजट नहीं बनने के कारण अगर आप नहीं जा पा रहें हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लाया है जिसमें आपका रहना-खाना-घूमना सब फ्री है. तो चलिए जानते हैं क्या है पैकेज डीटेल्स...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से बुक कर सकते हैं टिकट-https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA019D Andaman Tour Package: IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि आपके लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया गया है. जिसका नाम अंडमान कोरल पैकेज है. इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर-हैवलॉक-नील द्वीप घुमाया जाएगा. यह ट्रिप कोलकाता से शुरू होगी. आपको कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचना होगा. वहां से आपको अंडमान फ्लाइट से लेकर जाया जाएगा. इसके लिए आप जल्द से जल्द बुक करा सकते हैं.

Andaman Tour Package: पैकेज में क्या-क्या मिलेगा इस पैकेज में आपको एयर टिकट, घूमने के लिए कैब, होटल, खाना और इंश्योरेंस मिलेगा. Andaman Tour Package: कितने दिन की होगी ये यात्रा IRCTC  के ट्वीट के अनुसार, यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा. इस टूर पैकेज का किराया 39,600 है.   Andaman Tour Package: महत्वपूर्ण बातें. अगर आपके साथ कोई 2 साल तक का बच्चा जा रहा है तो उसका किराया आपको नगद में आईआरसीटीसी-कोलकाता कार्यालय में जमा करना होगा. आईआरसीटीसी उड़ानों में देरी/पुनर्निर्धारण/रद्दीकरण के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. अगर ऐसा होता है तो आपके लिए दूसरी फ्लाइट अरेंज की जाएगी. बुकिंग के बाद आपको अपनी आईडी प्रूफ वेरिफिकेशन के लिए भेजनी होगी. अगर आप 12 अगस्त के लिए पैकेज बुक करते हैं तो इतना लगेगा किराया

  • अगर आप सिंगल सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 53,400/-
  • अगर दो लोग एक साथ सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 40,900/-
  • अगर तीन लोग सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 39,600/-
  • अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा उसके लिए अलग से बेड चाहिए तो  -(5-11yrs)- ₹ 35,900/-
  • अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा लेकिन उसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए तो- (2-4yrs)- ₹ 32,500/-

 अगर आप 16.09.23 को सफर करते हैं तो ये होगा किराया

  • अगर आप सिंगल सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 54,200/-
  • अगर दो लोग एक साथ सफर कर रहे तो इतना होगा किराया-₹ 41,800/-
  • अगर तीन लोग सफर कर रहे तो इतना होगा किराया- ₹ 40,500/-
  • अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा उसके लिए अलग से बेड चाहिए तो   ₹ 36,800/-
  • अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा लेकिन उसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए तो ₹ 33,300/-