कम बजट में एक साथ कूर्ग, मैसूर, ऊटी घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का साउथ का टूर पैकेज
South Tour Package: अगर आप सस्ते में साउथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का साउथ टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. लिए आपके बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
कम बजट में एक साथ कूर्ग, मैसूर, ऊटी घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का साउथ का टूर पैकेज
कम बजट में एक साथ कूर्ग, मैसूर, ऊटी घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का साउथ का टूर पैकेज
South Tour Package: अगर आप सस्ते में साउथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का साउथ टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस टूर पैकेज के जरिए आप कम पैसे में साउथ के कूर्ग, मैसूर, ऊटी, बेंगलुरु घूम सकते हैं. तो चलिए आपके बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल. यहां जानें पैकेज डीटेल इस IRCTC पैकेज का नाम 'Jewels of south india' है. इस पैकेज में आपको कूर्ग, मैसूर, ऊटी, बेंगलुरु घूमने का मौका मिलेगा.
Unveil the Jewels of South India (NDA30) starting on 29.03.2024, 18.05.2024 and 15.06.2024 from Delhi by flight.
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 29, 2024
Book now on https://t.co/tzjxtmZuAN#DekhoApnaDesh #Travel #Booking #Tours pic.twitter.com/YjzlHk83TU
कितने दिनों का होगा पैकेज
इस पैकेज के जरिए आपको 6 रात और 7 दिन साउथ घूमने का मौका मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
पैन कार्ड
आधार कार्ड
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA30
कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?
इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट से से होगी. जहां आपको इंडिगो फ्लाइट से साउथ की टूर के लिए ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 2 मार्च से होगी. इसके अलावा एक पैकेज 29 मार्च, 24 को होगी. वहीं दूसरे पैकेज की शुरुआत 18 मई 2024 को होगी. इसके अलावा तीसरा टूर पैकेज 15 जून के लिए है.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये रहा नंबर
8287930202
8287930624
9717641764
9717648888
ये रही पैकेज डीटेल
Day 1: सुबह बेंगलुरु हवाई अड्डे से मैसूर के लिए ले जाया जाएगा. वहां श्रीरंगपट्टनम घूमने का मौका मिलेगी. होटल में चेक इन के बाद मैसूर के होटल में ठहराया जाएगा.
Day 2: नाश्ते के बाद मैसूर पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च और मैसूर चिड़ियाघर ले जाया जाएगा. शाम को 150 एकड़ में फैले विश्व प्रसिद्ध वृंदावन गार्डन ले जाया जाएगा. वहां संगीतमय फव्वारा और लाइट शो वृंदावन गार्डन घूम सकते हैं. इसके बाद मैसूर में ही ठहराया जाएगा.
Day 3: नाश्ते के बाद चेक आउट करने के बाद कूर्ग ले जाया जाएगा. वहां चामुंडी हिल्स के बाद रास्ते में स्वर्ण मंदिर, कावेरी निसर्ग धाम और दुबेरे हाथी शिविर का घूमने का मौका मिलेगी. रात में चेक-इन के बाद कूर्ग में रात में होटल में ठहराया जाएगा.
Day 4: सुबह ताला कावेरी और बागमंडला ले जाया जाएगा. इसके बाद में एबी फॉल्स, राजा की सीट और ओंकारेश्वर मंदिर का दौरा कराया जाएगा. इसके बाद चेक-इन कर कूर्ग में रात को होटल में ठहरने का मौका मिलेगा.
Day 5: पांचवे दिन ऊटी ले जाया जाएगा. रास्ते में पायकारा झरना, देवदार के जंगल घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद होटल में चेक इन के बाद बॉटनिकल गार्डन दिखाया जाएगा, इसके बाद रात में ऊटी के होटल में ठहरना होगा.
Day 6:सुबह ऊटी झील, रोज़ गार्डन, चाय संग्रहालय का दौरा, शाम को डोड्डाबेट्टा पिक का दौरा और रात भर ऊटी में रुकना होगा.
Day 7: सुबह नाश्ते के बाद, होटल से निकल कर कुन्नूर ले जाया जाएगा. कोयंबटूर के रास्ते में स्थानांतरण, आदियोगी शिव प्रतिमा के दर्शन करने का मौका टूटेगा. इसके बाद कोयंबटूर हवाई अड्डे ले जाया जाएगा. शाम को वहां से दिल्ली वापसी की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट ले जाया जाएगा.
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 56,690 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 46,150 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 43,970 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 39,690 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 36,100 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 27,620 रुपये किराया लगेगा.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA30
04:14 PM IST