IRCTC लेकर आया धमाकेदार विदेशी Tour Package, कम बजट में हो जाएगी सिंगापुर और मलेशिया की सैर, जानें डीटेल्स
IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: IRCTC अपने पैसेंजर्स के लिए एक शानदार ट्रैवल पैकेज लेकर आई है. इसमें सैलानी सिंगापुर और मलेशिया की सैर कर सकते हैं.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: सर्दियों की छुट्टी के दौरान कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं? ऐसे में आपके लिए IRCTC एक बेहद शानदार टूर पैकेज को लॉन्च किया है, जिसमें पांच रात और 6 दिन में पैसेंजर्स को सिंगापुर और मलेशिया की सैर करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में शामिल किए गए देश सिंगापुर और मलेशिया दोनों ऐसे दर्शनीय स्थल है, जहां विविध संस्कृतियां मौज-मस्ती और मनोरंजन की अंतहीन आपूर्ति बनाने के लिए एक साथ मौजूद हैं.
इन जगहों की होगी सैर
IRCTC के सिंगापुर और मलेशिया के टूर पैकेज में लोगों को सिंगापुर के अंदर सिटी टूर, नाइट सफारी, लिटिल इंडिया, सेंटोसा द्वीप, मेरलियन पार्क आदि जैसे पर्यटक आकर्षण केंद्रों को शामिल किया गया है. वहीं मलेशिया में सिटी टूर के साथ,बाटु केव्स, जेन्टिइंग हाइलन्ड आदि प्रसिद्ध जगहों का शमावेश किया गया है.
4 दिसंबर से शुरू हो रही है यात्रा
सिंगापुर और मलेशिया यात्रा 04 दिसम्बर को दिल्ली से शुरू होने जा रही है. यह स्पेशल टूर पैकेज एशिया में सबसे प्रसिद्ध देश सिंगापुर और मलेशिया से जुड़े प्रमुख स्थानों की यात्रा का अवसर प्रदान करने के साथ ही VISA और एयर एशिया एयरलाइंस पर दिल्ली से कुआलालंपुर और वापसी सिंगापुर से दिल्ली तक वापसी का हवाई किराया सुनिश्चित करता है.
कितना देना होगा किराया
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके साथ 3-सितारा होटल में आवास, भोजन, शुल्क, बीमा, और एक अनुभवी टूर मैनेजर सहित व्यापक सुविधाएं शामिल है. इसके साथ ही इस टूर पैकेज में TCS (विदेशी टैक्स) भी शामिल है, जिसका यात्री इनकम टैक्स में भी लाभ ले सकते हैं. इस टूर की कीमत 1,34,950/- (डबल शयरिंग) रुपये प्रति व्यक्ति है.
बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, IRCTC ने पेटीएम और रेजरपे के साथ सहयोग किया है, जिससे सुविधाजनक किश्तों में सुरक्षित डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान संभव हो सका है.
कहां से कर सकते हैं बुकिंग
अधिक जानकारी के लिए यात्री आई IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर (8287930747, 8287930624) पर संपर्क किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:35 PM IST