North East Tour Package में आपको मिलेगा नॉर्थ ईस्ट घूमने का शानदार मौका, IRCTC के इस पैकेज में मिलेंगे कई ऑफर्स
IRCTC North East Tour Package: आईआरसीटीसी ने सैलानियों के लिए एक शानदार एयर ट्रैवल पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें नॉर्थ ईस्ट घूमने का मौका मिलेगा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC North East Tour Package: फेस्टिव सीजन के बीच घरवालों के साथ छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए है एक खास मौका. IRCTC लेकर आया है खास ट्वैवल पैकेज, जिसमें आप उठा सकते हैं बागडोगरा, दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग में छुट्टियों का मजा. IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज में सैलानियों को नॉर्थ ईस्ट के वाइल्ड लाइफ, कल्चर, एथनिक टूरिज्म और सांस्कृतिक टूरिज्म को भी देखने को मिलेगा. एडवेंचर में दिलचस्पी रखने वालों को यहां पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और एडवेंचर टूरिज्म भी काफी देखने को मिलेगी.
यहां घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लोगों को इस IRCTC North East Tour Package के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ना होगा. जिसके बाद सैलानियों को बागडोगरा, दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग में घूमने का मौका मिलेगा.
Lose yourself in the rich biodiversity, historic sites, scenic natural beauty with IRCTC's North East Air tour package starts at ₹39700/-. Book on https://t.co/PDyctQlMHV @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 1, 2022
कितना लगेगा किराया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के इस North East Air Tour Package में सैलानियों को 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. जिसके लिए किराया 39,700 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है. बता दें कि IRCTC का यह टूर पैकेज LTC अप्रूव्ड भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे कराएं बुकिंग
IRCTC के इस North East Air Tour Package पैकेज के लिए सैलानियों को दिल्ली से फ्लाइट पकड़ना होगा. सैलानियों को इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. वहीं इसके लिए सैलानी IRCTC के जोनल और रीजनल ऑफिस में जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC की यह यात्रा 7 नवंबर, 2022 से शुरू हो रही है. सैलानियों को अगर इस टूर की अपनी बुकिंग कैंसिल करानी है, तो यात्रा के 21 दिन कैंसिल कराने पर आपसे बुकिंग का 30 फीसदी चार्ज काटा जाएगा. 21 से 15 दिन के बीच 55 फीसदी और 14 से 8 दिन के बीच 80 फीसदी चार्ज काटा जाएगा. यदि आपने 7 दिन से भी कम समय में बुकिंग कैंसिल कराई गई है, तो कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
10:19 PM IST