लद्दाख जाने का कर रहें प्लान? तो बुक करें ये शानदार IRCTC Tour Package पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC Ladakh Tour: आईआरसीटीसी लद्दाख घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए मई के महीने में आप सस्ते में लद्दाख की सैर कर सकते हैं.
लद्दाख जाने का कर रहें प्लान? तो बुक करें ये शानदार IRCTC Tour Package पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च
लद्दाख जाने का कर रहें प्लान? तो बुक करें ये शानदार IRCTC Tour Package पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC Ladakh Tour: अगर आप लद्दाख घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) बुक कर सकते हैं. IRCTC ने मई के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. लद्दाख एडवेंचर ( Ladakh Adventure) के शौकीनों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यह जगह ट्रेकिंग और बाईकिंग के लिए काफी फेमस है. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज डीटेल.
यहां जानें पैकेज डीटेल
IRCTC ने टूर पैकेज की डीटेल ट्वीट कर बताई है. IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है “Exotic Ladakh” है. जिसमें लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक घूमने का मौका मिलेगा. इसके जरिए आपको 6 रात और 7 दिन लद्दाख घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी.
Spend a memorable summer vacation in the Exotic Ladakh (WMA49). The tours start on 20.05.24, 27.05.24, 10.06.24 & 24.06.24 from #Mumbai.
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 22, 2024
Book now on https://t.co/PU83ElDx5a#dekhoapnadesh #Travel #Booking #Explore #Holiday #vacation #tour #Ladakh @incredibleindia @tourismgoi… pic.twitter.com/4UQsEq0gbo
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
पैन कार्ड
आधार कार्ड
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA49
कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?
इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई एयरपोर्ट से से होगी. जहां आपको इंडिगो फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 मई को होगी. इसके बाद दूसरा टूर पैकेज 27 मई को होगी. तीसरे पैकेज की शुरुआत 10 जून को होगी, वहीं, चौथे पैकेज की शुरुआत 24 जून को होगी.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये रहा नंबर
8287931660
9321901811
इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
swathis.poojary@irctc.com
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 64,500 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 59,500 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 58,900 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 57,600 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 52,600 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 42,200 रुपये किराया लगेगा.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA49
06:18 PM IST