Tourism Sector: टूरिज्म सेक्टर के दिग्गजों को पसंद आया अंतरिम बजट, सरकार के इस ऐलान को बताया गेम चेंजर
Budget 2024, Tourism Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है. इस बजट में टूरिज्म सक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. जानिए टूरिज्म सेक्टर के दिग्गजों को कितना पसंद आया अंतरिम बजट.
Budget 2024, Tourism Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बैंकिंग और टूरिज्म सेक्टर के लिए कई ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने अपन बजट भाषण में कहा कि लक्षद्वीप समेत समूचे देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए ढांचागत विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने आध्यात्मिक पर्यटन सहित पर्यटन में स्थानीय उद्यमिता के लिए जबरदस्त अवसर हैं. बजट में घोषणा के बाद एक्सपर्ट्स से जानिए कितना मिलेगा टूरिज्म सेक्टर को फायदा.
Budget 2024, Tourism Sector: Ease My Trip के प्रशांत पिट्टी ने कहा, 'सरकार दे रही है ट्रैवल इन इंडिया का नारा'
Zee Business से बातचीत में Ease My Trip के प्रशांत पिट्टी ने कहा, 'बजट में किए गए ऐलानों से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बजट से मैं निष्कर्ष निकाल सकता हूं कि सरकार ने पिछले 10 साल में मेक इन इंडिया का नारा रखा था. वैसे ही सरकार अब ट्रैवल इन इंडिया का नारा दे रही है. लक्षद्वीप, अंडमान और आध्यात्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इसके अलावा 40 हजार बोगियों को वंदे भारत मानक में बदलने की बात कही है ये एक ऐतिहासिक कदम है. इसके अलावा टूरिज्म डेस्टिनेशन को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इससे कई बड़े डेस्टिनेशन उभरकर आएंगे.'
📌💼Budget 2024#EaseMyTrip के प्रशांत पिट्टी बोले- बजट में किए गए ऐलानों से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2024
देखिए ये खास बातचीत @AnilSinghvi_ के साथ...#BudgetOnZee #AnilSinghvi @EaseMyTrip @ppitti pic.twitter.com/m6jRHjROru
Budget 2024, Tourism Sector: J&K Bank के MD और CEO बोले- 'कैप्क्स पर फोकस से टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट'
Zee Business से बातचीत में J&K Bank के MD और CEO ने बलदेव प्रकाश ने कहा, 'जी 20 के बाद टूरिज्म का रुझान काफी अच्छा हुआ है. इस बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उससे टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर के कैपेक्स पर सरकार का फोकस अभी जारी है. इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म का विकास ये सेक्टर ऐसे हैं जहां से काफी ज्यादा रोजगार मिलता है. इसके अलावा ये न सिर्फ कोर एक्टिविटी को ही प्रभावित नहीं करते हैं बल्कि कई सहायक इंडस्ट्री को भी प्रभावित करते हैं. इससे अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा.'
📌💼Budget 2024
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2024
J&K Bank के MD & CEO, बलदेव प्रकाश से जानें कैसा है बजट?
Banking और Tourism Sector को कितना होगा फायदा?
देखिए ये खास बातचीत @AnilSinghvi_ के साथ...#BudgetOnZee #AnilSinghvi @baldevpofficial @JandKBank pic.twitter.com/K7P0Oqyzf4
✨कैपेक्स में बढ़ोतरी से टूरिज्म सेक्टर को फायदा मिलेगा, होटल सेक्टर को इंफ्रा का दर्जा देने पर विचार किया जाना चाहिए : नवीन कुंडू MD, एबिक्सकैश ट्रेवल
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2024
देखिए नवीन कुंडू से अनिल सिंघवी से खास बातचीत @EbixCash #Tourism #HotelSector #BudgetOnZee #AnilSinghvi #Budget2024 pic.twitter.com/kxYzxFBsDL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एबिक्सकैश ट्रेवल के MD नवीन कुंडू ने जी बिजनस से बातचीत में कहा कि कैपेक्स में बढ़ोतरी से टूरिज्म सेक्टर को फायदा मिलेगा, होटल सेक्टर को इंफ्रा का दर्जा देने पर विचार किया जाना चाहिए. बकौल नवीन कुंडू, '11.11 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रावधान से टूरिज्म सेक्टर को काफी फायदा मिलेगा. हालांकि, यदि होटल सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जोड़ा जाता तो काफी अच्छा होता. आधायत्मिक टूरिज्म के लिए जो प्रावधान किए हैं, ये सबसे अच्छी घोषणा है.'
02:37 PM IST