सर्दियों में शिमला-मनाली घूमकर हो गएं बोर? भारत की इन हसीन जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ
ठंड में बर्फबारी का मजा कौन नहीं लेना चाहता लेकिन सर्दियों में शिमला-मनाली में जमकर भीड़ होती है अगर आप भारत में ऑफबीट डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कैंपिंग करने से लेकर आइस स्केटिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
Image Source: Freepik
Image Source: Freepik
सर्दियों में हर कोई स्नोफॉल देखने की चाह रखता है लेकिन शिमला, मनाली, गुलमर्ग जैसी फेमस जगहों पर अक्सर आपको विंटर सीजन में होटल मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से कुछ लोग अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाते. अगर आप इस विंटर सीजन बर्फबारी का मजा चाहते हैं तो हम आपको भारत की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कैंपिंग करने से लेकर आइस स्केटिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
1. औली (उत्तराखंड)
बर्फबारी के लिए उत्तराखंड का औली सबसे ज्यादा मशहूर है. इसके अलावा यह खूबसूरत पर्यटन स्थल पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है. दिसंबर के पहले हफ्ते से यहां बर्फबारी शुरू होती है, जिसका आनंद लेने के लिए कई पर्यटक हर साल यहां आते हैं. यहां ओक के पेड़ और पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देखने में बहुत आनंद आता है. अगर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो औली घूमने जरूर जाएं. यहां आप औली आर्टिफिशियल लेक, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, कुआरी पास ट्रेक, जोशीमठ, त्रिशूल चोटी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
2. बोमडिला (अरुणाचल प्रदेश)
अगर आपको उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा भी स्नोफॉल देखने जाने का मन है तो अरुणाचल प्रदेश स्थित बोमडिला आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है. बोमडिला में आपको तिब्बती विरासत और संस्कृति की झलक साफ दिखाई देगी. बोमडिला में आप - बोमडिला व्यूपॉइंट, सेसा ऑर्चिड सेंचुरी, सेब के बगीचे, RR हिल्स, संग्रहालय और शिल्प केंद्र जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
3. जीभी (हिमाचल प्रदेश)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जीभी हिमाचल का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जो इंडस्ट्रियल जगहों से अछूता है और प्राकृतिक चीजों से घिरा हुआ है. घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीले और प्राचीन मंदिर इस जगह को काफी आकर्षक बनाती हैं. पर्यटक इसे मिनी थाईलैंड कहते हैं.
4. मेचुका (अरुणाचल प्रदेश)
पूर्वोत्तर में बसा यह राज्य तीन तरफ से भूटान, चीन और म्यांमार से घिरा हुआ है. यहां के सुंदर पहाड़ और घुमावदार मार्ग यहां घूमने आने वालों का मन मोह लेते हैं. सुरम्य पहाड़, बर्फीली धुंध, प्रसिद्ध बौद्ध मठ, दर्रे और शांत झीलें मिलकर अरुणाचल प्रदेश को एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल बनाती हैं. सर्दी के मौसम में तो यहां के निर्मल पहाड़ और लुभावने दृश्य पर्यटकों की यात्रा को यादगार बना देते हैं.
5. चितकुल (हिमाचल प्रदेश)
चितकुल अपने कई खूबसूरत और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इस गांव के पहाड़, विशाल चट्टानें, नदी, जंगल और घास के मैदान इस गांव की खूबसूरती में चार -चांद लगा देते हैं. अगर आप वीकेंड पर शिमला, मनाली की बजाए किसी ऑफबीट जगह पर घूमना चाहते हैं, तो एक बार भारत के आखिरी गांव में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
04:50 PM IST