Diwali 2023: दिवाली-भाईदूज के लिए खरीदने हैं आउटफिट्स, तो दिल्ली के इन बाजारों से सस्ता कुछ भी नहीं
अगर आप दिवाली और भाईदूज वगैरह के लिए ऑफलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं और दिल्ली-एनसीआर के आसपास कहीं रहते हैं तो दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं, जहां आप बेहद सस्ते दामों में कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स वगैरह खरीद सकते हैं.
Diwali का त्योहार आने वाला है. 12 नवंबर को दिवाली और 15 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा. दिवाली और भाईदूज के लिए पहले से शॉपिंग शुरू हो जाती है. वैसे तो तमाम वेबसाइट्स पर भी कपड़ों के तमाम ऑफर्स मौजूद होते हैं. लेकिन अगर आप ऑफलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं और दिल्ली-एनसीआर के आसपास कहीं रहते हैं तो दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं, जहां आप बेहद सस्ते दामों में कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स वगैरह खरीद सकते हैं.
सरोजनी नगर
सरोजनी नगर मार्केट का नाम सस्ती शॉपिंग के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. इस मार्केट में आप कपड़े, जूते-चप्पल से लेकर दिवाली की झालर, लाइट्स, अपनों के लिए गिफ्ट सबकुछ सस्ते दामों में आसानी से खरीद सकते हैं.
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक बाजार सबसे सस्ते बाजारों में से एक माना जाता है. इस मार्केट में आप बेहतरीन कपड़ों से लेकर ब्रैंडेड घड़ियां, आर्टिफिशल ज्वेलरी, मोबाइलऔर गिफ्टस तक सब कुछ खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप दिवाली के लिए झालर, लाइट और इलेक्ट्रिक का सामान बेहद ही सस्ते दामों में यहां से खरीद सकते हैं.
करोल बाग
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपको चांदनी चौक दूर लग रहा है, तो आप करोल बाग जा सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह कपड़े सही दामों पर मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको करोल बाग के पास सदर बाजार भी है, जो ज्वेलरी के लिए प्रसिद्ध है. वहां आपको हर तरह की ज्वेलरी सस्ते दामों में मिल जाएगी.
जनपथ
आप चाहें तो कपड़ों की शॉपिंग जनपथ से भी कर सकते हैं. यहां आपको काफी कम दामों में कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा जनपथ के पास में ही पालिका बाजार भी है. यहां भी आपको कपड़ों के साथ-साथ काफी जरूरत की चीजें, किफायती दामों में मिल जाएंगी.
लाजपत नगर
अगर आप बजट में ट्रेंडी, स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं तो लाजपत नगर मार्केट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां आपको मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों की कॉपी मिल जाएगी, जो देखने में हूबहू डिजाइनर कपड़ों जैसी होगी. फेस्टिव सीजन में इस मार्केट में आपको तमाम तरह की सेल भी देखने को मिल जाएगी.
01:10 PM IST