चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पुलिस की श्रद्धालुओं को एडवाइजरी, इस दिन यात्रा करें स्थगित, बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Chardham Yatra 2024 Update: चारधाम यात्रा 2024 शुरू हो गई है. हजारों और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए उमड़ रहे हैं. अब उत्तराखंड पुलिस ने यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Chardham Yatra 2024 Update: अक्षय तृतीय के मौके से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच पुलिस ने यमुनोत्री की धारण क्षमता का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं से धाम की यात्रा रविवार के लिए स्थगित करने को कहा है. उत्तरकाशी जिले में 10.804 फुट की ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा शुक्रवार को ही शुरू हुई थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस संबंध में सूचना जारी की है.
Chardham Yatra 2024 Update: उत्तराखंड पुलिस की एडवाइजरी, रविवार को यात्रा कर दें स्थिगित
उत्तराखंड पुलिस ने अपने X हैंडल में लिखा,'आज (रविवार) श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं,उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें.' आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक देश-विदेश के 3,82,190 श्रद्धालु अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं.
श्री यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के लिए विशेष सूचना।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 12, 2024
आप यात्रा पुनः आरम्भ कर सकते हैं। आपकी सुरक्षित व आनंदमयी यात्रा की #UttarakhandPolice कामना करती है।#CharDhamYatra2024 #CharDhamYatraUpdate pic.twitter.com/mnzn7hhzoY
Chardham Yatra 2024 Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही कहीं-कहीं आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. अपने पूर्वानुमान में विभाग ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. आपको बता दें कि चारधाम में केदारनाथ रुद्रप्रयाग, बद्रीनाथ धाम चमोली, गंगोत्री और यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शुक्रवार को अक्षय तृतीय के मौके पर उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट खोले गए. वहीं,मां गंगा के मंदिर गंगोत्री के कपाट भी अभिजित मुहूर्त में 12 बजकर 25 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. 'हर हर गंगे' और 'जय गंगा मैया' के जयकारे के साथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोले गए. रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट सुबह सात बजे खुले थे.
05:20 PM IST