Chardham Yatra 2023: चारधाम के लिए 3 हफ्ते के अंदर हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में अगले महीने शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में ये जानकारी दी गई.
Chardham Yatra 2023: चारधाम के लिए 3 हफ्ते के अंदर हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा (PTI)
Chardham Yatra 2023: चारधाम के लिए 3 हफ्ते के अंदर हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा (PTI)
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में अगले महीने शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में ये जानकारी दी गई. प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस साल 22 अप्रैल को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार तक 2.12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा फोन और वॉट्सऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.
21 फरवरी को शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि हेलीकॉप्टर सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए भी इस बार बेहतर और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी को रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था और सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए इस बार यात्रा में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लग रही है. इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुल रहे हैं जबकि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे.
पिछले साल 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की थी चारधाम की यात्रा
कोरोनावायरस महामारी के कारण 2 साल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे. बैठक में इस बार पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मंदिरों के कपाट खुलने से पहले बिजली-पानी सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने को कहा. रतूड़ी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों से अपील करते हुए कहा कि देश और दुनिया में हमारे प्रदेश की छवि ‘पर्यटन प्रदेश’ की है और सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उत्तराखंड से वे एक अच्छा अनुभव लेकर लौटें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैठक में तीर्थ पुरोहितों, टूर एवं ट्रेवल एजेंसियों और होटलों समेत सभी हितधारकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनके बारे में रतूड़ी ने कहा कि इन सुझावों से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
09:45 PM IST