Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों ने तोड़ा रिकॉर्ड, साल 2023 में 8 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे, जानें घूमने की बेस्ट प्लेस
Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2023 में आठ करोड़ से अधिक पर्यटक बिहार के ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक स्थलों का दीदार करने यहां पहुंचे.
Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों ने तोड़ा रिकॉर्ड, साल 2023 में 8 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे, जानें घूमने की बेस्ट प्लेस
Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों ने तोड़ा रिकॉर्ड, साल 2023 में 8 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे, जानें घूमने की बेस्ट प्लेस
Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. साल 2023 में आठ करोड़ से अधिक पर्यटक बिहार के ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक स्थलों का दीदार करने यहां पहुंचे. बात आंकड़ों की करें तो साल 2023 में आठ करोड़ 15 लाख 85 हजार 701 देसी पर्यटक और पांच लाख 46 हजार 576 विदेशी पर्यटक यहां घूमने आयें
आठ करोड़ लोग घूमने पहुंचे
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल बिहार में आठ करोड़ 21 लाख 32 हजार 277 पर्यटक यहां घूमने आए. इनमें आठ करोड़ 15 लाख 85 हजार 701 देसी पर्यटक और पांच लाख 46 हजार 576 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. बिहार में पहली बार इतने पर्यटक यहां घूमने पहुंचे हैं.
विदेशियों के लिए पहली पसंद बना गया
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में बिहार में कुल 2 करोड़ 54 लाख पर्यटक ही पहुंचे थे. साल 2023 में राजगीर देसी पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थल रहा तो गया विदेशियों के लिए पहली पसंद बना. राजगीर में पिछले वर्ष 3.32 करोड़ देसी पर्यटक पहुंचे जबकि 81 हजार विदेशियों ने यहां के रमणीक स्थलों का दीदार किया.
बोधगया में 87899 विदेशी पर्यटक पहुंचे
दूसरी ओर, गया में पिछले साल कुल 96 हजार 328 विदेशी सैलानी आए, जबकि बोधगया में 87899 विदेशी पर्यटक पहुंचे. वैशाली में पिछले वर्ष 88 हजार 646 विदेशी सैलानी पहुंचे थे. पटना की बात करें तो पिछले वर्ष यहां 76.32 लाख पर्यटक यहां पहुंचे. नालंदा में पिछले वर्ष विदेशी सैलानियों की संख्या 62855 रही जबकि देसी पर्यटकों की संख्या 14.16 लाख रही. पिछले वर्ष गया में एक महीने तक चलने वाले पितृपक्ष मेला में 41092 विदेशी लाख 26.42 लाख देसी पर्यटक पहुंचे थे.
बिहार में घूमने की बेस्ट जगह
नालंदा-नालंदा में भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. यहां बुद्ध ने आम के बाग के पास ही भाषण दिया था. यहां मशहूर चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने दो साल बिताए थे. अब वहां का अधिकांश हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है. लेकिन अब भी लोग यहां घूमने आते हैं.
गया
बोधगया दुनिया भर में काफी फेमस हैं. यह एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है. ऐसी मान्यता है कि गया में ही आम के पेड़ के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. मौर्य और गुप्त वंश के शासक गया के ही थे. यहां घूमने के लिए बेस्ट जगह हैं जिनमें बोधगया, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मंगला गौरी तीर्थ, बराबर गुफाएं, चीनी मंदिर और मठ, बोधि वृक्ष, डुंगेश्वरी गुफा मंदिर, बोधगया पुरातत्व संग्रहालय, थाई मंदिर, रायल भूटान मठ और मूचालिंडा झील देख सकते हैं.
पटना
बिहार की राजधानी पटना पहले पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. यहां घूमने के लिए कई बेस्ट जगह है जिनमें पटना में कुम्हरार, दीदारगंज यक्षी, गुरुद्वारा गुरु का बाग, तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा गोबिंद घाट, गुरुद्वारा बाल लीला, किला हाउस और पटना संग्रहालय घूमने जा सकते हैं. यहां सिख के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था.
वैशाली
वैशाली में अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था. यहां घूमने के लिए कुटागारशाला विहार, विश्व शांति शिवालय, राज्याभिषेक टैंक, बावन पोखर मंदिर, राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव, कुंडलपुर काफी फेमस जगह है.
शेर शाह सूरी टॉम्ब सासाराम
सासाराम का शेर शाह सूरी का मकबरा काफी फेमस है.इस मकबरे का निर्माण 1540-45 के बीच हुआ था. यह लाल पत्थरों से बना है. इस मकबरे को भारत का दूसरा ताजमहल भी कहा जाता है.
10:16 AM IST