दक्षिण भारत का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 15 हजार रुपए में करें रामेश्वरम सहित इन मंदिरों के दर्शन
Bharat Gaurav Train Dakshin Bharat Package: आईआरसीटीसी दक्षिण भारत शुभ यात्रा पैकेज के तहत यात्रियों को साउथ के कई मंदिरों के दर्शन का मौका दे रहा है. जानिए टूर पैकेज की कीमत और तारीख.
Bharat Gaurav Train Dakshin Bharat Shubh Yatra: भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीस का भारत गौरव ट्रेन पैकेज यात्रियों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रहा है. भारत गौरव ट्रेन के दक्षिण भारत शुभ यात्रा पैकेज के तहत दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन का मौका दिया जा रहा है. ये टूर पैकेज सात रातें और आठ दिनों का है. इसके तहत रामेश्वरम, मुदरई, तिरुपति, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन जैसे दक्षिण भारत के चार तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
इस दिन होगी पैकेज की शुरुआत
आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन के दक्षिण भारत शुभ यात्रा पैकेज की शुरुआत 25 मई 2023 को होगी. यात्री बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, गोंडिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बलहारशाह स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. ट्रेन में कुल 720 सीट्स हैं. ट्रेन में सभी स्लीपर कोच हैं. टूर के दौरान रामेश्वरम में रामनाथस्वामी, अग्नितीरथम में ले जाया जाएगा. मदुरई में मीनाक्षी अमन मंदिर ले जाया जाएगा.
तिरुपति में इन मंदिरों के होंगे दर्शन
तिरुपति में पैकेज के तहत लॉर्ड वेंकेटश्वर मंदिर, पद्मावति अम्मन मंदिर घुमाया जाएगा. श्रीशैलम में ब्रह्म रंभा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. टूर पैकेज में होटल नॉन एसी कमरों में ठहराया जाएगा. इसके अलावा सुबह की चाय, नाश्ता, लंच और डिनर भी शामिल होगा. वहीं, यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा. एक शहर से दूसरे शहर के लिए नॉन एसी गाड़ियों में सफर कराया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो ये प्रति व्यक्ति 15 हजार 500 रुपए है. आपको बता दें कि होटल में रूम डबल ऑक्यूपेंस और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के आधार पर होगी. ट्रेन में सीटों की व्यवस्था यात्रा शुरू होने के सात दिन पहले होगी. इसके अलावा लोवर बर्थ मिलने की कोई भी गारंटी नहीं होगी.
01:23 AM IST