Top 5 Destinations in India: भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल हैं ये 5 जगह, विदेशी पर्यटकों को भी खूब भाती है
भारत में घूमने के लिए काफी कुछ है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जो भारत की टॉप डेस्टिनेशंस में से एक हो, तो यहां जानिए ऐसी 5 जगहों के बारे में.
भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल हैं ये 5 जगह, विदेशी पर्यटकों को भी खूब भाती है
भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल हैं ये 5 जगह, विदेशी पर्यटकों को भी खूब भाती है
Best 5 Destinations in India: भारत में घूमने के लिए काफी कुछ है. लेकिन उनमें से किस डेस्टिनेशन को चुना जाए, ये भी अपने आप में एक बड़ा चैलेंज होता है. अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, उन जगहों के बारे में जिन्हें भारत में टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है. भारत के ही नहीं, दुनियाभर से तमाम विदेशी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं.
गोवा
गोवा एक ऐसी जगह है जहां आपको भारतीय लोगों के साथ तमाम विदेशी लोगों की भीड़ भी आसानी से मिल जाएगी. न्यू ईयर के मौके पर तो यहां अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. भारत में गोवा को फन के लिहाज से कूल डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है. ये कपल्स के साथ या दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप बीच का मजा ले सकते हैं.
आगरा
आगरा एक ऐसी जगह है जिसका नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां ताजमहल बना हुआ है. ताजमहल भारत समेत दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है. ताजमहल की खूबसूरती ऐसी है कि अगर एक बार नजर टिक जाए, तो हटती नहीं. इसे प्यार की निशानी माना जाता है. आगरा में ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, अकबर का मकबरा और फतेहपुर सीकरी देख सकते हैं. इसके अलावा आगरा के पास में ही मथुरा और वृंदावन है. आप यहां भी तमाम दर्शनीय स्थल का आनंद ले सकते हैं.
कश्मीर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ये जगह भारतीयों को जितना आकर्षित करती है, उतना ही विदेशी सैलानियों को भी. दिसंबर-जनवरी में यहां होने वाली भारी बर्फबारी लोगों को आकर्षित करती है. इसके अलावा डल झील में शिकारा में रुकने का अनुभव भी काफी शानदार है. यहां आप कई झीलें, बगीचे, हरियाली, बुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और शंकराचार्य मंदिर वगैरह देख सकते है.
जयपुर
गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर की भी अलग शान है. जयपुर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. यहां भी आपको तमाम विदेशी देखने को मिलेंगे. जयपुर का हवा महल टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा यहां नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट भी देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई अन्य जगहें हैं जो जयपुर में आपको काफी आकर्षित करेंगीं. आप चाहें तो जयपुर से अजमेर या उदयपुर का सफर भी आसानी से तय कर सकते हैं.
कन्याकुमारी
आप शांति और दैवीय एहसास के लिए दक्षिण छोर पर स्थित कन्याकुमार जा सकते हैं. ये समुद्र से घिरा हुआ भारत का सबसे निचला हिस्सा है. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर की धाराएं एक दूसरे से मिलती हैं. यहां का सूर्यास्त अपने आप में एक अनोखा एहसास लेकर आता है. कन्याकुमारी के साथ ही आप रामेश्वरम की यात्रा भी कर सकते हैं. घूमने के लिहाज से ये बेहतरीन जगह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST