Telangana Elections 2023: आज EVM में कैद हो जाएगी 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत, जानें वोटिंग टाइम से लेकर अन्य जरूरी बातें
Telangana Assembly Elections 2023 Voting Time: तेलंगाना की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. जानिए तेलंगाना की कुल सीटों, उम्मीदवार, वोटर्स और चुनाव के परिणाम से जुड़ी जानकारी.
Legislative Assembly of Telangana 2023: तेलंगाना की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी. पूरे राज्य में 35 हजार 655 मतदान केंद्रों पर 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसमें चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है.
तेलंगाना में कुल कितने वोटर
बता दें कि तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आज उनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बता दें कि लेटेस्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक, तेलंगाना में मतदाताओं की संख्या 3,26,18,205 है. इनमें से पुरुष वोटर 1,62,98,418 और महिला मतदाता 1,63,01,705 हैं.
तेलंगाना में तीसरी बार हो रहा चुनाव
2014 में तेलंगाना के गठन के बाद वहां तीसरी विधानसभा के लिए चुनाव में जा रहा है. पिछले चुनाव के दौरान, सत्तारूढ़ बीआरएस, जो उस समय तेलंगाना राष्ट्र समिति थी, ने 47 प्रतिशत से अधिक वोट के साथ 88 सीटें हासिल की थीं और कांग्रेस ने 19 सीटें जीतीं थीं, जबकि भाजपा को केवल 2018 में एक सीट मिली थी. हालांकि, उपचुनाव में बीजेपी ने दुब्बाका और हु जूराबाद में जीत हासिल की और बीआरएस ने मुनुगोडे में जीत हासिल की.
त्रिकोणीय है मुकाबला
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
तब तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस शासन की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है और भाजपा तेलंगाना जीतकर भारत के दक्षिणी हिस्से में सत्ता मजबूत करना चाहती है. तीनों पार्टियों ने तेलंगाना में अपना पूरा जोर लगाया है इसके कारण ये मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. करीब एक महीने तक चले जोरदार प्रचार के बाद अब सभी पार्टियों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
नवंबर के महीने में पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं. इनमें से मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में वोटिंग हो चुकी है. तेलंगाना में वोटिंग आज की जा रही है. इन सभी के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों के साथ पूरे देश की नजर इन चुनावों के परिणामों पर है. इन्हें लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. इसे जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा दम लगा रहे हैं.
07:00 AM IST