तेलंगाना में बीजेपी कैंडिडेट रमन्नारेड्डी ने किया बड़ा उलटफेर, सीएम केसीआर और 'रेवंत रेड्डी' दोनों को हराया
Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. हालांकि, भाजपा के के.वी.रामारेड्डी ने कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलटफेर किया है. उन्होंने सीएम के.सी.आर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हरा दिया है.
Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस राज्य में पहली बार सरकार बना रही है. सत्तारूढ़ दल भारतीय राष्ट्रीय समीति (BRS) ने 30 सीटों में जीत हासिल की है. वहीं, नौ सीटों में आगे है. कांग्रेस ने 52 सीट जीत ली है और 12 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी ने सात सीटों में जीत हासिल की है. एक सीट में लीड कर रही है. हालांकि, कमाररेड्डी विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट के.वी रमन्नारेड्डी ने बड़ा उलटफेर किया है.
Telangana Assembly Elections Result 2023: के.वी.रमन्नारेड्डी को मिले 66652 वोट, दूसरे नंबर पर रहे के.सी.आर
के.वी रमन्नारेड्डी ने नार्थ तेलंगाना की कामारेड्डी सीट पर न सिर्फ सीएम के.सी.आर को हराया बल्कि कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को 6741 वोटों से हरा दिया है. के.वी.रमन्नारेड्डी को 20 राउंड की काउंटिंग के बाद के.वी.रमन्नारेड्डी को 66652 वोट मिले हैं. वहीं, के.सी.आर को 59911 वोट मिले हैं. वहीं, ए.रेवंत रेड्डी को 54916 वोट मिले हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में इस सीट से बीआरएस पार्टी के उम्मीदवार गम्पा गोर्वधन जीते थे. 2014 में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी.
Telangana Assembly Elections Result 2023: हर राउंड में हुए कई उतार-चढ़ाव, नाटकीय अंदाज में मिली जीत
सुबह गिनती शुरू होने के बाद से ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. शुरुआत में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी. इसके बाद रेवंत रेड्डी आगे रहे। कुछ राउंड में केसीआर भी आगे चल रहे थे. लेकिन जब वोटों की गिनती खत्म हुई तो नाटकीय अंदाज में बीजेपी के वेंकट रमना रेड्डी जीत गए. वो यहां के स्थानीय नेता माने जाते हैं. केसीआर जहां अविभाजित मेडक जिले से हैं, वहीं रेवंत रेड्डी अविभाजित महबूबनगर जिले से आते हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
गौरतलब है कि केसीआर और रेवंत रेड्डी दोनों क्रमशः अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र गजवेल और कोडंगल से चुने गए हैं। जहां केसीआर लगातार तीसरी बार गजवेल से चुने गए, वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल में विजयी हुए हैं.
07:55 PM IST