Teachers Day को सेलिब्रेट करने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की तारीख को ही क्यों चुना गया?
5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day) सिर्फ भारत में मनाया जाता है, दुनिया में नहीं. दुनिया में इस दिन को 5 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. कभी आपने सोचा है कि भारत में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की तारीख को ही क्यों चुना गया? यहां जानिए इस बारे में-
Happy Teachers Day 2024: ये हम सभी जानते हैं कि हर साल टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता है और ये दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को समर्पित है. लेकिन क्या आपको पता है कि 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day) सिर्फ भारत में मनाया जाता है, दुनिया में नहीं. दुनिया में इस दिन को 5 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. कभी आपने सोचा है कि भारत में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की तारीख को ही क्यों चुना गया? यहां जानिए इसके बारे में-
ऐसे भारत में हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत
भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत साल 1962 में डॉ. राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी. दरअसल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वयं भी एक शिक्षक थे. उनके छात्र उनके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित रहते थे. एक बार कुछ छात्र उनका जन्मदिन मनाना चाहते थे. जब छात्रों ने सर राधाकृष्णन से उनके जन्मदिन मनाने के लिए स्वीकृति मांगी तो उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन मनाने से अच्छा है कि आप लोग इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं. यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. तभी से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई.
भारत के ये शिक्षक भी दुनिया में लहरा चुके हैं परचम
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रफुल चंद्र राय
श्रीनिवास रामानुजन्
चन्द्रशेखर वेंकटरमन
जगदीश चन्द्र बसु
सत्येन्द्रनाथ बोस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
कब मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
5 अक्टूबर, 1966 को संयुक्त राष्ट्र (UN) में पहली बार शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई थी. इसके बाद 1994 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐलान किया. पूरे विश्व में लगभग 100 देश 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं.
08:28 AM IST