Teachers Day 2024: फेवरेट टीचर के चेहरे पर लानी है Smile तो गिफ्ट करें ये चीजें
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के दिन विद्यार्थी अपने टीचर्स को गिफ्ट देकर उन्हें इस दिन की बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने फेवरेट टीचर को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसे आइडियाज जिससे उनके चेहरे पर Smile आ जाएगी.
Teachers Day 2024 Gift Ideas: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan Former President of India) का जन्मदिन के मौके पर सेलिब्रेट किया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन खुद भी एक शिक्षक थे. वे न सिर्फ शिक्षा के महत्व को समझते थे, बल्कि लोगों को भी समझाते रहे हैं. शिक्षक दिवस के दिन विद्यार्थी अपने टीचर्स को गिफ्ट देकर उन्हें इस दिन की बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने फेवरेट टीचर को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसे आइडियाज जिससे उनके चेहरे पर Smile आ जाएगी.
कुछ क्रिएटिव करें
टीचर्स को सबसे ज्यादा खुशी तो तब मिलती है जब कोई स्टूडेंट उनके लिए कुछ भी क्रिएटिव करता है. उसमें स्टूडेंट की क्रिएटिविटी के साथ उसकी भावना, उसकी मेहनत सबकुछ शामिल होती है. इसलिए आप अपने टीचर के लिए कोई बेहतरीन सा कार्ड, स्कैच, पेंटिंग या जो भी आप खुद से बना सकते हों, वो बनाने का प्रयास करें. आज कल तमाम क्रिएटिव चीजों को बनाने के वीडियोज भी यूट्यूब पर मौजूद हैं, आप उनकी मदद ले सकते हैं.
बुक गिफ्ट करें
अगर आपकी टीचर बुक लवर हैं, तो आप उनके पसंदीदा राइटर की कोई बुक दे सकते हैं. ये ऐसा गिफ्ट होता है जो आपके टीचर को जरूर पसंद आएगा. वो इसे पढ़ेंगे भी और हमेशा अपनी लाइब्रेरी में शामिल रखेंगे.
कस्टमाइज पेन स्टैंड
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टीचर्स डे पर फेवरेट टीचर को आप कस्टमाइज पेन स्टैंड भी दे सकते है. इस पेन स्टैंड पर उनका नाम लिखवाएं साथ ही उसमें हैप्पी टीचर्स डे लिखवाएं. ये गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा और वो इसे अपनी वर्क टेबल पर सजाकर रखेंगीं. आप चाहें तो पेन को भी उनके नाम के साथ कस्टमाइज करवाकर उन्हें साथ में गिफ्ट कर सकते हैं.
वॉटर प्रिंट वाली डायरी
आप टीचर के लिए ऐसी डायरी भी तैयार करवा सकते हैं जिसमें उनकी तस्वीर वॉटर प्रिंट हो. ये हर पेज में हल्की-हल्की रिफ्लेक्ट होगी. हालांकि इस डायरी को तैयार करवाने के लिए आपको पहले से पेज लेकर उन्हें वॉटर प्रिंट कराना होगा और फिर उसे स्पाइरल की मदद से डायरी के तौर पर तैयार करना होगा. कवर पेज पर Happy Teachers Day लिखवा सकते हैं.
01:06 PM IST