World Cup 2023 India Vs England: Practice Match में नहीं होगी कोई प्लेइंग 11, बैट्समैन हो सकेंगे रिटायर आउट
World Cup 2023 Warm Up Match, India Vs England: वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. जानिए क्या होते हैं इस वार्म अप मैच के नियम.
World Cup 2023 Warm Up Match, India Vs England: क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप 2023 का स्टेज सज चुका है. टीम इंडिया आज अपना पहला वार्म अप मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के लिहाज से ये मैच काफी अहम है. टीम इंडिया जहां अपने सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को पूरी तरह से परखना चाहेगी. वहीं, इस मैच को जीतकर अपने मनोबल को ऊंचा करना चाहेगी. गौरतलब है कि प्रैक्टिस मैच को अंतरराष्ट्रीय या फिर लिस्ट ए मैच का दर्जा नहीं मिलता है. साथ ही प्रैक्टिस मैच के नियम भी काफी अलग होते हैं.
World Cup 2023 Warm Up Match, India Vs England: नहीं होती है प्लेइंग 11, बैट्समैन हो सकता है रिटायर आउट
वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं करनी होती है. हालांकि, केवल 11 ही खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिलता है. वॉर्म अप मैच में खेल के बीच में बैट्समैन इनिंग से रिटायर हो सकता हैं. हालांकि, एक बार रिटायर होने के बाद वह मैदान पर दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सकता है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच में मोहम्मद रिजवान, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल रिटायर्ड आउट हुए थे.
World Cup 2023 Warm Up Match, India Vs England: रोटेट होते हैं 15 खिलाड़ी
वार्म अप मैच में कप्तान अपने 15 खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता है. केवल 11 खिलाड़ी ही मैदान में होते हैं. जरूरत के हिसाब से कप्तान खिलाड़ियों को रोटेट कर सकते हैं. वहीं, 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है. मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा न मिलने के बावजूद इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी नियम लागू होते हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच विश्वकप में अभी तक आठ मैच खेले गए हैं. इनमें इंग्लैंड ने चार और भारत ने तीन मुकाबला जीते हैं. एक मैच टाई हुआ था.
World Cup 2023 Warm Up Match, India Squad: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
World Cup 2023 Warm Up Match, England Squad: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम:
जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.
01:35 PM IST