Ind Vs Zim: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल होंगे कप्तान, अभिषेक शर्मा, रियान पराग को मिला ईनाम
Zimbabwe T20 Series, India Squad Announced: बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल को मिली है. वहीं, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, नितिश रेड्डी, रियान प्रयाग को मौका मिला है. चेक करें टीम इंडिया का स्क्वाड.
Zimbabwe T20 Series, India Squad Announced: टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्वकप 2024 में हिस्सा ले रही है. विश्वकप के बाद टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा छह जुलाई से शुरू होगा जिसमें पांच टी20 मैच खेले जायेंगे. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल संभालेंग. वहीं, रियान प्रयाग, अभिषेक शर्मा और नितिश रेड्डी को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. टी20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
Zimbabwe T20 Series, India Squad Announced: तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, रिंकू सिंह को मिला मौका
रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नितिश रेड्डी के अलावा तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, आवेश खान और रिंकू सिंह को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है. टी20 विश्व कप में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी की. पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलते हुए 484 रन बनाये जबकि राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 573 रन जोड़े .
Zimbabwe T20 Series, Schedule: जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल
शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 विश्वकप 2024 टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. हालांकि, ग्रुप स्टेज के बाद शुभमन गिल के बाद रिलीज कर दिया गया था. जिम्बाब्वे दौरे के शेड्यूल की बात करें तो सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जाएंगे. टीम इंडिया पहला टी20 मैच 6 जुलाई 2024 को होगा. दूसरा टी20 मैच 07 जुलाई, तीसरा टी20 10 जुलाई 2024, चौथा टी20 13 जुलाई 2024 और पांचवां टी20 मैच 14 जुलाई 2024 को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 04.30 बजे शुरू होंगे.
Zimbabwe T20 Series, India Squad: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
भाषा के इनपुट के साथ
08:28 PM IST