Sania Mirza Retirement: भारत की टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर चैंपियन खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने टेनिस से संन्यास ले लिया है. हालांकि, वे अगले महीने खेले जाने वाले दुबई टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी और ये चैंपियनशिप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे 19 फरवरी से शुरू होने वाले WTA 1000 इवेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेलने के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी. बताते चलें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी. सानिया और शोएब का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक (Izhaan Mirza Malik) है.

शोएब मलिक से शादी के 8 साल बाद मां बनी थीं सानिया मिर्जा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने धारदार खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ शादी का ऐलान करने के बाद जबरदस्त चर्चाओं में आई थीं. हालांकि, उनके इस निजी फैसले पर कई लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी दी थीं. लेकिन सानिया मिर्जा ने लोगों की बातों पर ध्यान देने के बजाय अपने दिल की बात सुनी और अप्रैल 2010 में शोएब मलिक के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी के करीब 8 साल बाद सानिया मिर्जा ने अक्टूबर 2018 में शोएब मलिक के बच्चे को जन्म दिया. अक्टूबर 2022 में सानिया और शोएब ने अपने बच्चे का चौथा जन्मदिन मनाया था.

शोएब मलिक से शादी के बाद भी सानिया ने नहीं छोड़ी भारत की नागरिकता

पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ शादी करने के बाद भी सानिया मिर्जा ने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं, वे पाकिस्तान में शादी करने के बावजूद भारत के लिए ही टेनिस खेलती रही हैं. आपको शायद ये बात न मालूम हो, हैदराबाद की रहने वाली सानिया मिर्जा ने हैदराबाद के ही एक अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद पाकिस्तान और भारत की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे इजहान मिर्जा मलिक को पाकिस्तान की नागरिकता नहीं मिलेगी.