IPL 2023 SRH Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानिए Playing 11
IPL 2023 SRH Vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दूसरा मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
IPL 2023 SRH Vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है. होम टीम राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स को लगातार दो मैचों में हार मिली है. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की प्ले ऑफ में जाने की राह मुश्किल होती जा रही है. प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदरबाद आखिरी पायदान में हैं. हैदराबाद ने अपने पिछले दो मुकाबले हारे हैं.
IPL 2023 RR Vs GT Preview: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. वहीं, जो रूट इस सीजन राजस्थान की तरफ से अपने डेब्यू करेंगे. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हैटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान के इंपैक्ट प्लेयर हैं: देवदत्त पडीकल, एडम जांपा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेद मैकॉय.
IPL 2023 RR Vs GT Preview: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 (Sunrisers Hyderabad Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं. हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स आए हैं. इसके अलावा विवरांत शर्मा अपना डेब्यू करेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 इस तरह है:
एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जेनसन, विवरांत शर्मा, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी.नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट प्लेयर हैं: हैरी ब्रूक, अनमोल प्रीत सिंह, मयंक डागर, नितीश रेड्डी, सनवीर सिंह
IPL 2023 SRH Vs RR Match Preview: अच्छी फॉर्म में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल
राजस्थान रॉयल्स को 10 में से पांच मुकाबलों में जीत और पांच में हार मिली है. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हैं. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से जीत मिली थी. हैरी ब्रूक ने आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक लगाया था. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. यशस्वी जयसवाल ने अभी 10 पारियों में 442 रन बनाए हैं. जॉस बटलर सीजन की शुरुआत में अच्छी लय में थे लेकिन, पिछले कुछ मुकाबलों में वह संघर्ष कर रहे हैं. बटलर ने 10 मैच में 297 रन बनाए हैं.
IPL 2023 SRH Vs RR Match Preview: मध्यक्रम चिंता का सबब
मध्यक्रम राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. कप्तान संजू सैमसन अभी तक एक दो पारियों को छोड़कर कमाल नहीं दिखा सके हैं. राजस्थान रॉयल्स पिछले कई मुकाबलों में बतौर इंपैक्ट प्लेयर रियान पराग टीम में शामिल कर रही हैं. लेकिन, उनका फ्लॉप शो लगातार जारी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे. गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन 10 मुकाबलों में 13 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान पिछले मैच में हुई जबरदस्त हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी.
IPL 2023 SRH Vs RR Match Preview: हैदराबाद की हालत खस्ता
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन नौ मैच खेले हैं. इनमें केवल तीन मुकाबलों में जीते हैं. छह मुकाबलों में हार मिली है. हर हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्ले ऑफ में पहुंचने की राह लगातार मुश्किल होते जा रही है. पिछले पांच में से भी टीम ने केवल एक मैच जीता है. टीम में कई टी20 स्पेशलिस्ट हैं लेकिन, अभी तक केवल एक-दो की तरफ से ही अच्छी परफॉर्मेंस आई है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्यक्रम पर अतिरिक्त दबाव आ रहा है. हैरी ब्रूक ने पहले मैच में 100 रन बनाए थे लेकिन, इसके बाद वह पिछले आठ मुकाबलों में केवल 63 रन ही बना सके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 SRH Vs RR Head to Head: राजस्थान का पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के अभी तक हुए मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल में 17 बार दोनों टीमें आमने-सामने आई है. इसमें नौ मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को आठ मैचों में जीत मिली है. सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान का होम ग्राउंड है. ऐसे में इसका फायदा भी राजस्थान उठाना चाहेगी. जयपुर का मैदान गेंदबाजों का साथ देता है. ऐसे में टॉस जीतकर हर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है.
07:20 PM IST