IPL 2023: RR के पास प्ले ऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका, अंतिम मैच में जानिए PBKS के चांस
IPL 2023 RR Vs PBKS Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है. दोनों ही टीमों के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल है. जानिए किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 RR Vs PBKS Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 जैसे-जैसे प्ले ऑफ की तरफ बढ़ रहा है प्वाइंट्स टेबल का गणित रोमांचक होता जा रहा है. आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में मुकाबला है. दोनों ही टीम का ये आखिरी मैच है. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही अपने पिछले मैच हार चुकी है. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले हमेशा से करीबी रहे हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पांच रन से पंजाब किंग्स को हराया था. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला था.
IPL 2023 PBKS Vs RR: अंक तालिका आठवें नंबर पर पंजाब किंग्स
धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है. इस सीजन पंजाब किंग्स ने 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से छह मुकाबलों में जीत और सात मुकाबले में हार मिली है. 12 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. पंजाब किंग्स की प्ले ऑफ की उम्मीदें हर मैच के साथ धुंधली होते जा रही है. पंजाब को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हराया था. 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में केवल 198 रन बनाए थे.
IPL 2023 PBKS Vs RR: बेहतरीन फॉर्म में सलामी बल्लेबाज
टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह बेहतरीन फॉर्म में हैं. शिखर धवन ने 10 मुकाबलों में 142.97 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 13 मैच में 150.84 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 95 रन की आक्रमक पारी खेली थी. पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या निरंतरता की कमी है. टीम ज्यादातर मुकाबले में एकजुट होकर परफॉर्म नहीं कर सकी है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 13 मैच में 16 विकेट लिए हैं.
IPL 2023 PBKS Vs RR: करारी हार के सदमे से उबरना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राजस्थान रॉयल्स सीजन 16 के शुरुआत में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी. हालांकि, अब प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीम के पसीने छूट रहे है. पिछले आठ मुकाबलों में केवल दो मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार ने टीम का खेल खराब किया. रही सही कसर आरसीबी से मिली 112 रन की करारी हार ने पूरी कर दी. राजस्थान रॉयल्स को न सिर्फ आज का मैच जीतना होगा बल्कि उसे अपना नेट रेट भी सुधारना होगा.
IPL 2023 PBKS Vs RR Match Preview: मध्यक्रम परेशानी का सबब
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर टीम को अच्छी शुरुआत दिला चुके हैं. यशस्वी जयसवाल ने 13 मुकाबलों में एक शतक की मदद से 575 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 166.18 है. जॉस बटलर ने 13 मैच में 141.00 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स का मध्यक्रम परेशानी का सबब है. मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन के कारण कई हाई स्कोरिंग मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 PBKS Vs RR Head to Head: राजस्थान का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों ने अभी तक कुल 25 मैच खेले हैं. इनमें से 11 मैच में जीत और 14 मैच में हार मिली है. आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, उसे 14 प्वाइंट मिल जाएंगे. इसके बावजूद दोनों को मुंबई और बेंगलुरु के मैच के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. राजस्थान रॉयल्स यदि पहले बल्लेबाजी करती है तो नेट रन रेट सुधारने के लिए उसे 180 रन बनाने होंगे. इसके अलावा उसे कम से कम 14 रन से जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही वह आरसीबी और मुंबई इंडियन्स की हार की दुआ करेगी.
04:59 PM IST