PAK vs ENG T20 WC Final Match: ट्रॉफी जीतने पर लौट सकते हैं गरीब पाकिस्तान के अच्छे दिन, होगी पैसों की बारिश
टूर्नामेंट के पहले पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बोर्ड पर आरोप था कि वह पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफ्रीदी के इलाज के लिए खर्च नहीं दे रही.
ICC Men's T20 World Cup Prize Money: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आज आखिरी दिन है. मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों ही टीमें 2007 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अबतक एक - एक बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. इससे पहले ICC के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान 1992 के विश्व कप में खेली थीं. तब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. अगर इस बार भी ऐसा होता है, तो पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के दिन सुधर सकते हैं. क्योंकि ICC Men's T20 World Cup 2022 की प्राइज मनी मिलियन डॉलर यानी करोड़ों रुपए में है.
तंग हाल में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड
टूर्नामेंट के पहले पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बोर्ड पर आरोप था कि वह पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफ्रीदी के इलाज के लिए खर्च नहीं दे रही. शाहीन खुद अपने पैसों से इलाज करा रहे हैं. आलोचना करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल रहे. बोर्ड ही नहीं देशभर में आर्थिक हालात बुरे हालात से गुजर रही हैं. ऐसे में अगर टीम पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतती है तो तंग हालात में मरहम होगा.
टी20 वर्ल्ड कप वीनर टीम पर होगी पैसों की बारिश
ICC के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपए) की रकम मिलेगी. वहीं, रनरअप टीम को 8 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 4-4 लाख डॉलर की रकम प्रदान की जाएगी. बाकी 8 टीमों को भी ICC की तरफ से राशि दी जाती है, जो प्रति टीम 70 हजार डॉलर के करीब होगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की रकम होती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पाकिस्तान टीम ने किया 1992 जैसा चमत्कार
टूर्नामेंट में पाकिस्तानी फैंस की दुआओं का असर दिखा. टीम पाकिस्तान 1992 जैसा चमत्कार करते हुए वापसी की. वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत. जिससे पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गयी. क्रिकेट में आलोचक कहते हैं कि आप खेल में कुछ नहीं कह सकते. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. साबित किया कि जब मुकाबला दबाव भरा हो तो वह किसी से कम नहीं ठहरती. अब कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें 1992 जैसा करिश्मा दोहराने पर लगी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST