एक भाले से दो निशान! Neeraj Chopra ने पेरिस ओलंपिक्स के लिए किया क्वालिफाई, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिली एंट्री
Neeraj Chopra Paris Olympics Qualified: भारत के स्टार जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीरज चोपड़ा ने साथ ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है.
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Qualified: टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीत चुके जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.77 का भाला फेंक फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल मैच 27 अगस्त 2023 को खेला जाएगा. यही नहीं, नीरज चोपड़ा का ये इस सीजन का सर्वश्रेष्ण प्रदर्शन है. आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स 26 जुलाई 2023 से 11 अगस्त 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा.
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Qualified: 85.50 मीटर क्वालीफाइंग मानक
पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मानक 85.50 मीटर था. क्वालीफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है. चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में क्वालीफाई करने के बाद आगे कोई थ्रो नहीं फेंका. आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका है. नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89 . 94 मीटर है जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था .
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Qualified: दूसरे नंबर पर रहे जर्मनी के जूलियन वेबर
नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन ने टोक्यो ओलंपिक 2021 के उनके प्रदर्शन की यादें ताजा कर दी है. उस समय भी उन्हें फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये एक ही थ्रो लगा था. उन्होंने तब 86.65 मीटर का थ्रो फेंका था. उस समय स्वत: क्वालीफाई करने का मार्क 83 . 50 मीटर था. बाद में उन्होंने 87 . 58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. जर्मनी के जूलियन वेबर 82.39 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे. गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 78 . 49 मीटर का थ्रो फेंककर सातवें स्थान पर रहे.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Qualified: तीसरे नंबर पर रहे भारत के डी.पी. मनु
भारत के डी पी मनु 81.31 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्हें ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन दौर का इंतजार करना होगा जिससे पता चलेगा कि वह फाइनल में पहुंचे हैं या नहीं. भारत के किशोर जेना ग्रुप बी में उतरेंगे. रविवार को होने वाले आखिरी दौर के लिये ग्रुप ए और बी से शीर्ष 12 या 83 मीटर से ऊपर थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे . क्वालीफाइंग दौर में प्रत्येक प्रतियोगी को तीन मौके मिलते हैं.
03:59 PM IST