कब और कहां देखें LSG Vs KKR मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग,टीम, Head to Head समेत जानिए हर डीटेल
IPL 2024, LSG Vs KKR 54 match free Live Streaming: आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
LSG vs KKR IPL 2024 54 match FREE Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की ओर बढ़ रही दोनों टीमें रविवार को जब एक-दूसरे के सामने मैदान में होंगी तो उनका इरादा जीत के साथ अंतिम चार में अपनी जगह का दावा मजबूत करने पर होगा. केकेआर को नाम 14 अंक हैं और टीम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के बेहद करीब है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक है और यह टीम केकेआर से सिर्फ एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है.
LSG vs KKR, IPL Fifty Four Match FREE Live Telecast in TV: टीवी पर कब और कहां पर देखें लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टीवी पर आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. टीवी पर अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG vs KKR, IPL Fifty Four Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी पर कब और कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा मराठी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी, हरियाणवी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु जैसी भारतीय भाषा में कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG Vs KKR, IPL Fifty Four Match, Venue, Date and Timings of Match: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच रविवार 5 मई को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07.30 बजे और शाम सात बजे टॉस होगा. एलएसजी को इकाना स्टेडियम में अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी. लखनऊ की टीम के गेंदबाजों को केकेआर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हैं और वह ये मैच नहीं खेलेंगे.
LSG Vs KKR, IPL Fifty Four Match, Head to Head: हेड टू हेड में लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा भारी
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में चार मैच खेले गए हैं. इसमें तीन लखनऊ सुपर जायंट्स और एक कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता है. केकेआर की टीम को इस सत्र में तीन हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने इन तीनों हार के बाद मजबूत वापसी की है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच मे टीम ने 57 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) ने 83 रन की अच्छी साझेदारी करके टीम को बचाया.
LSG Vs KKR, IPL Fifty Four Match, Lucknow Super Giants Squad: आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
LSG Vs KKR, IPL Fifty Four Match, Kolkata Knight Riders Squad: आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट.
12:37 PM IST