IPL 2023 Retention LIVE: पैट कमिंस नहीं खेलेंगे IPL, राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को किया रिटेन! चेक करें लेटेस्ट अपडेट
IPL 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें BCCI को 15 नवंबर यानी कल तक टीम से रीलिज हुए प्लेयर्स का नाम देना है. इस बार का मिनी ऑक्शन एक ही दिन में पूरा होगा, जो पिछली बार 2 दिन तक चला था. IPL 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हो रहा है. पहले इसका आयोजन टर्की के इस्तांबुल में होने वाला था.
live Updates
IPL 2023 Retention LIVE Update: क्रिकेट फैंस के लिए टी20 फॉर्मेट का मजा जारी रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में 13 नवंबर को खत्म हुए वर्ल्ड कप के बाद अब फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का इंतजार है. IPL 2023 का आयोजन भारत में 23 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इसमें ताजा अपडेट यह है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस IPL नहीं खेलने का फैसला लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को रिटेन किया है. टी20 वर्ल्ड कप में हीरो बने बेन स्टॉक्स पर सबकी नजर है. स्टॉक्स ने इंग्लैंड को ट्रॉफी जीताने में सबसे अहम रोल अदा किया है. हालांकि, उनको लेकर आधिकारिक ऐलान होना फिलहाल बाकी है.
बता दें कि IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को 15 नवंबर यानी कल तक टीम से रीलिज हुए प्लेयर्स का नाम देना है. इस बार का मिनी ऑक्शन एक ही दिन में पूरा होगा, जो पिछली बार 2 दिन तक चला था. IPL 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हो रहा है. पहले इसका आयोजन टर्की के इस्तांबुल में होने वाला था.
IPL 2023 Retention: पैट कमिंस नहीं खेलेंगे IPL.
IPL Retention Live: CSK ने महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दूबे, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रीटोरियस और दीपक चाहर को रिटेन किया है.
IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के रिटेंशन की समय सीमा (IPL 2023 Retention Deadline) कल यानी 15 नवंबर को खत्म हो जाएगी. IPL का यह 16वां सीजन है.
IPL 2023 Mini Auction के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से सभी टीमों को 5 करोड़ रुपए एक्सट्रा रकम दी गई है. इससे मिनी ऑक्शन के लिए रकम बढ़कर 95 करोड़ रुपए हो गई है.
IPL 2023: इस बार KKR के बैट्समैन सैम बिलिंग (Sam Billings) हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर IPL में हिस्सा न लेने की वजह बताते हुए कहा कि उनका फोकस लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट पर है. KKR से पहले सैम CSK टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
Have taken the tough decision that I won’t be taking part in the next IPL @KKRiders
Looking to focus on longer format cricket at the start of the English summer with @kentcricket pic.twitter.com/7yeqcf9yi8
— Sam Billings (@sambillings) November 14, 2022
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम से दो विदेशी खिलाड़ी रीलिज होंगे. इनमें अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फॉर्ग्युसन शामिल हैं. फॉर्ग्युसन ने 13 मैचों में 12 विकेट लिया है, जिसमें 4 विकेट हॉल भी शामिल है. दोनों खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR TEAM) का हिस्सा हो सकते हैं.
🚨 NEWS 🚨: Lockie Ferguson and Rahmanullah Gurbaz traded from Gujarat Titans to Kolkata Knight Riders. #TATAIPL
More Details 👇https://t.co/FwBbZbwcP9
— IndianPremierLeague (@IPL) November 13, 2022