IND Vs PAK, World Cup 2023 Highlights: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को सात विकटों से रौंदा, पाक के खिलाफ रिकॉर्ड हुआ 8-0
India Vs Pakistan Cricket World Cup 2023 Highlights, IND VS PAK Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकटों से रौंद दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है. जानिए इस मैच के हर पल के अपडेट्स.
09:00 PM IST
- भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 14 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
- टीम इंडिया ने सात विकेटों से पाकिस्तान को हरा दिया.
- प्वाइंट्स टेबल पर भारत नंबर वन पर आ गई है.
live Updates
India Vs Pakistan Highlights, Cricket World Cup 2023, IND VS PAK Scorecard: क्रिकेट के महाकुंभ में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकटों से रौंद दिया है. 1 लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत ने अपना अजेय 8-0 का रिकॉर्ड जारी रखा है. पाकिस्तानी पारी 191 रनों पर सिमट गई. 192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा शतक के 86 रन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बदौलत 19 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया. पहली पारी की बात करें तो 155 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद पाक का मिडिल और लोवर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. 36 रन पर पाक ने अपने आठ विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक के विकेट गिरने के बाद बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने उनका बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा. मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया . भारतीय प्लेइंग 11 में इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में वापसी हुई. जानिए विश्वकप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से जुड़ी हर पल के अपडेट्स.
IND VS PAK World Cup Highlights, Indian Cricket Team Playing 11: पाक के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
IND VS PAK World Cup Highlights, Pakistan Cricket Team Playing 11: भारत के खिलाफ पाक टीम की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, इमाम-उल-हक, , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, Rohit Sharma on Victory: जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'गेंदबाजों ने हमारे लिए केल को बनाया. मुझे नहीं लगता था कि ये 190 रनों की पिच है. एक वक्त पर 280 रनों का टारगेट लग रहा था. इसके बाद जैसी वापसी हुई ये अपने आप में बहुत कुछ कहती है. ये कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं. जिसको भी गेंद मिली उसने अपना काम बखूबी किया. हमारे पास गेंदबाज थे, जिन्होंने गेंद से कमाल दिखाया. बतौर कप्तान यहां मेरा भी रोल अहम हो जाता है. कंडिशन को पड़ना और ये पता लगाना कि किस काम के लिए कौन खिलाड़ी है. हम शांति के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. हर प्रतिद्वंदी एक नई क्वालिटी के साथ आता है. आपको उस दिन अच्छा खेलना होता है. यही हम कर रहे हैं.'
IND VS PAK Cricket LIVE Score, Babar Azam on loss: हार के बाद क्या बोले बाबर आजम
हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की थी. मेरे और इमाम के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. मैं और रिजवान नॉर्मल क्रिकेट खेलना चाहते थे. अचानक से विकटों की झड़ी लगी और हम अच्छा फिनिश नहीं कर सके. जिस तरह से हमें शुरुआत मिली, हम 280 से 290 रनों का टारगेट खड़ा करना चाहते थे. नई गेंद के साथ हम अच्छा नहीं कर सके. जिस हिसाब से रोहित शर्मा खेल रहे थे, वह एक बेहतरीन पारी थी.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, Player of the Match: जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं, एक मेडन ओवर भी फेंका. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमें एहसास हुआ कि गेंद धीमा है त हमें लेंथ पर गेंद फेंकने पर मेहनत करनी थी.' रिजवान के विकेट पर बुमराह ने कहा,' हम मिडिल ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने देखा कि रविंद्र जडेजा की गेंद टर्न कर रही है. बहुत ज्यादा नहीं थोड़ी बहुत. मैंने स्लोवर गेंद डाली शुरू की. एक वक्त रिवर्स स्विंग मिल रहा था उस वक्त शादाब आउट हुए.'
IND VS PAK Cricket LIVE Score, Points Table Standings: प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीम इंडिया, नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा
पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद भारत प्वाइटं टेबल पर नंबर वन पर आ गई है. साथ ही टीम इंडिया को नेट रन रेट में भी जरदस्त फायदा हुआ है. टीम इंडिया के कुल छह प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट +1.821 है. देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल.
Teams | Match | Won | Lost | Tied | NR | Points | NRR |
India | 3 | 3 | 0 | 0 | 0 | 6 | 1.821 |
New Zealand | 3 | 3 | 0 | 0 | 0 | 6 | 1.604 |
South Africa | 2 | 2 | 0 | 0 | 0 | 4 | 2.36 |
Pakistan | 3 | 2 | 1 | 0 | 0 | 4 | -0.137 |
England | 2 | 1 | 1 | 0 | 0 | 2 | 0.553 |
Bangladesh | 3 | 1 | 2 | 0 | 0 | 2 | -0.699 |
Sri Lanka | 2 | 0 | 2 | 0 | 0 | 0 | -1.161 |
Netherlands | 2 | 0 | 2 | 0 | 0 | 0 | -1.8 |
Australia | 2 | 0 | 2 | 0 | 0 | 0 | -1.846 |
Afghanistan | 2 | 0 | 2 | 0 | 0 | 0 | -1.907 |
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड कायम, स्कोर 192/3
31वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर चौका लगाया. इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने सात विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड कायम
31वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर चौका लगाया. इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने सात विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है. श्रेयस अय्यर 62 गेंदो में 53 रन और के.एल.राहुल 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जीत की तरफ बढ़ती टीम इंडिया, फिफ्टी के करीब श्रेयस अय्यर, स्कोर 170/3
टीम इंडिया जीत की तरफ तेजी बढ़ रही है. भारत को जीत के लिए 22 रन चाहिए. 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170/3 है. वहीं, श्रेयस अय्यर अपनी फिफ्टी से पांच रन दूर हैं. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170/3 है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जीत से 30 कदम दूर टीम इंडिया, स्कोर 162/3
भारत जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. भारत ने 24 ओवर के बाद 162/3 रन बना लिए हैं. जीत के लिए भारत को 30 रन चाहिए. क्रीज पर के.एल.राहुल तीन रन और श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर मौजूद हैं.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: शतक से चूके रोहित शर्मा, 85 रन बनाकर हुए आउट, स्कोर 157/3
कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए. शाहीन शाह अफरीदी की ऑफ साइड के बाहर स्लोवर डिलीवरी, ऑफ कटर पर रोहित शर्मा ने ड्राइव लगाने की कोशिश की. मिड विकेट पर खड़े इफ्तिखार अहमद ने आसान सा कैच पकड़ लिया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में छह चौकों, और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. टीम इंडिया का स्कोर 22 ओवर के बाद 157/3 है. क्रीज पर श्रेयस अय्यर का साथ देने के.एल.राहुल उतरे हैं.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पाक की खराब फील्डिंग, जीत की तरफ तेजी से टीम इंडिया, स्कोर 154/2
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग इस मैच में भी जारी है. श्रेयस अय्यर ने नवाज की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर की तरफ शॉट खेला. इमाम उल हक ने डाइव लगाई लेकिन, खराब फील्डिंग के कारण चौका मिला. 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/2 है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पाक गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का कहर जारी, स्कोर 142/2
पाक गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का कहर जारी है. शादाब खान के ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने लैप स्वीप खेला. शाहीन शाह अफरीदी ने गेंद का पीछा किया लेकिन, गेंद शॉर्ट फान लेग की बाउंड्री के पार गई. वहीं, ओवर की आखरी गेंद शादाब खान ने लो फुल टॉस डाली. रोहित शर्मा ने पूरी ताकत से मिड विकेट स्टैंड्स की तरफ छक्का जड़ा. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/2 है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर ने जड़ा पहला छक्का, 50 रन की हुई पार्टनरशिप, स्कोर 129/2
श्रेयस अय्यर ने मैच का पहला छक्का जड़ा है. शादाब खान के ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, अगले ही ओवर में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी पार्टनरशिप हो गई है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/2 है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: अमित शाह पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टीम इंडिया का स्कोर 118/2
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारे भारत-पाक मैच देखने के लिए स्टेडियम पर मौजूद हैं. वहीं, शादाब खान के ओवर में रोहित शर्मा ने स्क्वायर ड्राइव खेली और बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. वहीं, मोहम्मद नवाज के अलगे ओवर से केवल दो रन आए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 118/2 है.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: रोहित शर्मा की फिफ्टी, भारत का स्कोर 111/2
शादाब खान के ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव खेलकर 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, अगले ही ओवर में हारिस राउफ की 141.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद पर पुल शॉट खेला और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़ा. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 111/2 है. रोहित शर्मा 61 रन और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत को जीत के लिए 81 रन चाहिए.
IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: हसन अली के ओवर में आया एक चौका, स्कोर 88/2
हसन अली के ओवर में एक चौका समेत कुल सात रन आए. हसन अली ने ओवर की गेंद शॉर्ट बॉल डाल. श्रेयस ने पुल डाउन करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौरफ चौका जड़ा. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/2 है.