India Vs New Zealand Highlights, Cricket World Cup 2023: खत्म हुआ 20 साल का सूखा, चार विकेटों से जीती टीम इंडिया, 49वें शतक से चूके विराट कोहली
India Vs New Zealand, IND VS NZ Highlights, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में विजय रथ में सवार दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार को हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान में आमने-सामने होगी. जानिए इस मैच के पल-पल के अपडेट्स.
11:15 PM IST
- भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला रविवार को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा.
- भारत और न्यूजीलैंड अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे.
live Updates
India Vs New Zealand Highlights Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ जहां टीम इंडिया ने 20 साल का सूखा खत्म किया. वहीं, 2019 विश्वकप सेमीफाइनल का बदला पूरा किया. न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में पहली हार है. दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से 12 गेंद पहले मैच जीत लिया. हालांकि, फैंस निराश तब हुए जब विराट कोहली अपने 49वें शतक से चूक गए. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हुई . न्यूजीलैंड ने डेरल मिचेल के शतक (130 रन) और रचिन रविंद्र के अर्धशतक (75 रन) के बदौलत 273 रनों का स्कोर खड़ा किया. 19 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल ने 159 रनों की साझेदारी निभाई. एक वक्त न्यूजीलैंड की टीम 300 रनों के स्कोर की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही थी. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. विश्वकप का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट झटके. भारत की फील्डिंग बीच के ओवरों में काफी खराब रही और रचिन रविंद्र और मिचेल के कैच टपकाए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत प्लेइंग 11 में बदलाव हुए हैं. भारती की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, केन विलियमसन की जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी की.
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, India Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, New Zealand Squad: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, विल यंग.
India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score, Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया नंबर वन
विश्वकप 2023 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर पहुंच गई है. भारत अब पूरे टूर्नामेंट में अकेली टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है. भारत के कुल 10 प्वाइंट्स हैं. एक जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा.
Standing |
Teams |
Match |
Won |
Lost |
Points |
NRR |
1 |
India |
5 |
5 |
0 |
10 |
+1.353 |
2 |
New Zealand |
5 |
4 |
1 |
8 |
+1.481 |
3 |
South Africa |
4 |
3 |
1 |
6 |
2.212 |
4 |
Australia |
4 |
2 |
2 |
4 |
0.193 |
5 |
Pakistan |
4 |
2 |
2 |
4 |
-0.456 |
6 |
Bangladesh |
4 |
1 |
3 |
2 |
-0.784 |
7 |
Netherlands |
4 |
1 |
3 |
2 |
-0.79 |
8 |
Sri Lanka |
4 |
1 |
3 |
2 |
-1.048 |
9 |
England |
4 |
1 |
3 |
2 |
-1.248 |
10 |
Afghanistan |
4 |
1 |
3 |
2 |
-1.25 |
India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score, PM Narendra Modi Reaction: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई! ये एक बेहतरीन टीम एफर्ट का बेतरीन नूमना है, जिसमें सभी ने योगदान दिया. फील्ड में समर्पण और कौशल की एक मिसाल है.'
Congratulations to the Indian cricket team on their splendid victory against New Zealand! It was a splendid team effort where everybody contributed. The dedication and skill on the field was exemplary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023
India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score: जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत हुई है. आधा काम हो गया है. बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. हमें भविष्य नहीं वर्तमान में जीना है. मोहम्मद शमी ने मौका का दोनों हाथों से फायदा उठाया. एक वक्त 300 से ज्यादा रन का स्कोर लग रहा था. हमारे गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है. मैं अपनी बैटिंग एंजॉय कर रहा हूं. बीच के ओवर में हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने हमें मुश्किल से निकाला. फील्डिंग एक ऐसा डिपार्टमेंट हैं, जिस पर हम गर्व करते थे लेकिन, आज हमारी फील्डिंग खराब रही. रविंद्र जडेजा दुनिया के बेहतरीन फील्डर हैं. ऐसी चीजें होती है. हमें पता है कि फील्डिंग से ही आगे का रास्ता तय होता है.'
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच, विश्वकप में दूसरी बार लिए पांच विकेट
मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी विश्वकप में दूसरी बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'पहली गेंद में विकेट लेने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. हमारे साथी अच्छा कर रहा हैं और हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. बाद के विकेट्स लेने जरूरी था तभी हम गेम में आगे होते. मुझे खुशी है कि मैंने वह विकेट लिए. तभी हम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं.'
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मैट हैनरी ने विराट कोहली को किया आउट, रविंद्र जडेजा के बल्ले से आया विनिंग शॉट
95 रन पर खेल रहे विराट कोहली को 49वीं सेंचुरी के लिए पांच रन चाहिए थे. वहीं, टीम इंडिया को भी जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. 48वें ओवर की चौथी गेंद मैट हैनरी ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने हवाई शॉट खेला लेकिन डीप मिड विकेट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट कोहली ने 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के के बदौलत 95 रनों की पारी खेली. वहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद में रविंद्र जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़कर टीम को 12 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया. 2003 के बाद भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. साथ ही भारत ने 2019 विश्वकप सेमीफाइनल की हार का बदला लिया.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: 49वें शतक से चंद कदम दूर विराट कोहली, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए सात रन
विराट कोहली अपने 49वें शतक से चंद कदम दूर हैं. ट्रेंट बोल्ट के ओवर में विराट कोहली ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. 46वें ओवर की पहली गेंद में विराट कोहली ने शॉर्ट बॉल को डीप मिड विकेट की बाउंड्री के पार पहुंचाया. वहीं, तीसरी गेंद पर ऑन ड्राइव के जरिए मिड ऑन की तरफ चौका बटोरा. विराट कोहली 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. 47 ओवर के बाद 267/5 है. भारत को जीत के लिए सात रन और विराट कोहली को सेंचुरी के लिए सात रनों की जरूरत है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: आखिरी पांच ओवर का खेल, भारत को चाहिए 26 रन, स्कोर 248/5
भारत न्यूजीलैंड मैच के आखिरी पांच ओवर का खेल शुरू हो गया है. भारत को जीत के लिए 26 रन चाहिए. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर सेट हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो गई है. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 248/5 है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विराट कोहली-रविंद्र जडेजा के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप, जीत की तरफ टीम इंडिया, स्कोर 243/5
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. 191 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा था. इसके बाद दोनों ने पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि रनगति को बनाए रखा. रचिन रविंद्र के ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने डीप मिड विकेट की तरफ लंबा छक्का जड़ा. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243/5 है. भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 31 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 53 रन, भारत का स्कोर 222/5
भारत को जीत के लिए 66 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर है. विराट कोहली हर एक ओवर से बाउंड्री बटोर रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स के ओवर में विराट कोहली ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. अगले ही ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विराट कोहली ने डाउन द लेग जाकर पुल शॉट खेला और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 222/5 है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने जड़े दो चौके, न्यूजीलैंड ने गंवा दिया रिव्यू, स्कोर 201/5
रविंद्र जडेजा ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में लगातार दो चौके जड़े. ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाकर चौका मारा. इसके बाद चौथी गेंद पर ग्लैंस शॉर्ट लागकर फाइन लेग की तरफ चौका मारा. हालांकि, पांचवीं गेंद में फ्लिक करने के प्रयास में बॉल पैड्स से जा टकराई. फर्ग्यूसन ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया लेकिन, गेंद विकेट को मिस कर रही थी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने रिव्यू गंवा दिया. भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 201/5 है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव आउट
भारत मुश्किल में फंस गई है. आधी टीम पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवा झटका लगा है. 34वें ओवर की पांचवी बॉल को सूर्य कुमार यादव ने कवर्स की तरफ खेला. वह रन लेने के लिए भागे.सैंटनर ने फुल लेंथ डाइव लगाकर गेंद को रोका. सूर्यकुमार यादव पिच के बीच में पहुंच गए. विराट कोहली गफलत में वापस गए और नतीजा सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए.सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले मैच में केवल दो रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा उतरे हैं.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: के.एल.राहुल आउट, विराट कोहली की हाफ सेंचुरी, स्कोर 186/4
मिचेल सैंटनर ने भारत को चौथा झटका दिया है. मिचेल सैंटनर की फ्लाइटेड डिलीवरी को के.एल.राहुल ने आगे बढ़कर डिफेंड किया. सैंटनर ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. न्यूजीलैंड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया. बॉल ट्रैकर में दिखाया कि गेंद पहले गेंद पैड पर लगी इसके बाद बैट पर लगी. बॉल ट्रैकर में तीनों लाइन रेड होने के बाद अंपायर ने अपना फैसला बदला. के.एल.राहुल ने 35 गेंदों में 27 रन बनाए. इसके बाद अगली ही गेंद विराट कोहली ने एक रन लेकर विश्वकप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/4 है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विराट कोहली के बल्ले से आया पहला छक्का, विश्वकप 2023 में 300 रन पूरे, स्कोर 168/3
विराट कोहली के बल्ले से पहला छक्का आया है. 29वें ओवर की पहली गेंद रचिन रविंद्र ने स्लॉट पर ओवरपिच डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने इनसाइड आउट लॉफ्टेड ड्राइव से छक्का बटोरा. विराट कोहली ने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा. मैट हैनरी के दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से मिड ऑफ की तरफ चौका बटोरा. साथ ही विश्वकप 2023 में विराट कोहली के पांच मैचों में 300 रन हो गए हैं. विराट ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/3 है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विकेट गिरने का असर, धीमी हुई रनगति, पांच ओवर में आए केवल 20 रन, स्कोर 151/3
श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की रनगति धीमी हो गई है. भारत का रन रेट गिरकर 5.39 हो गया है. पिछले पांच ओवर में 22 रन आए हैं. हालांकि, टीम इंडिया 150 रनों के पार पहुंच गई है. भारत का स्कोर 151/3 है. जीत के लिए 123 रनों की जरूरत है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: श्रेयस अय्यर-विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी, आउट हुए अय्यर, स्कोर 128/3
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी को अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा. ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस अय्यर की कमजोरी शॉर्ट बॉल फेंकी. श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट खेला. गेंद बल्ले का ऊपरी किनारे से लगकर डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई. यहां पर डेवोन कॉन्वे ने आसान सा कैच पकड़ लिया. श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के.एल.राहुल उतरे हैं. भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 128/3 है.