IPL 2023 GT VS CSK final Highlights: CSK ने पांचवीं बार जीता खिताब, रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद में चौका जड़कर दिलाई जीत
IPL 2023 GT VS CSK final Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का खिताब ने जीत लिया है. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. आखिरी गेंद में चौका जड़कर रविंद्र जडेजा ने जीत दिलाई. जानिए मैच के पल-पल के अपडेट्स.
03:04 AM IST
- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जानिए मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
live Updates
IPL 2023 GT VS CSK final Highlights इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 16) सीजन 16 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत लिया है. सीएसके की ये पांचवीं खिताबी जीत है. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जड़कर सीएसके को पांच विकेट से जीत दिलाई. 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद में शून्य रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, जडेजा ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आखिरी गेंद में टीम को जीत दिलाई. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन ने 96 रन बनाए. वहीं, ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतक जड़ा. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 21 रन की कप्तानी पारी खेली. आपको बता दें कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जानिए मैच से जुड़े हर लाइव अपडेट्स...
IPL 2023 Final GT Vs CSK: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)
गुजरात टाइटंस की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि वह दूसरे क्वालिफायर वाली टीम के साथ ही खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा और नूर अहमद.
गुजरात टाइटंस के इंपैक्ट प्लेयर हैं: जॉश लिटिल, के.एस.भरत, ओडियन स्मिथ, साई किशोर, शिवम मवी.
IPL 2023 Final GT Vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. धोनी पहले क्वालिफायर की टीम के साथ ही खेल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 है:
महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपरकिंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: शिवम दुबे, मिचेल स्टैनर, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद, आकाश सिंह.
IPL 2023 Final CSK VS GT: जीतने के बाद रिटायरमेंट पर बोले माही
महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद रिटायरमेंट पर कहा, 'अपना रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए ये सबसे बेहतरीन वक्त है. लेकिन, मुझे जितना प्यार मिल रहा है. यहां से गेम छोड़ देना सबसे आसान है, लेकिन मैं अगले नौ महीने तक मेहनत करुंगा और एक और आईपीएल खेलूंगा. ये मेरी तरफ से एक गिफ्ट होगा, लेकिन मेरे शरीर के लिए आसान नहीं होगा. सीएसके के पहले मैच में मेरा नाम जब सभी चिल्ला रहे थे तो मैं इमोशनल हो गया. मेरी आंखे नम हो गई. डग आउट में बैठकर में मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे एंजॉय करना चाहिए. मुझे लगता है कि मैं जैसा हूं इस कारण लोग मुझे प्यार करते हैं. मैं जो नहीं हूं वह दिखाने की कोशिश नहीं करता. मैं सभी चीजें सरल रखता हूं. हर ट्रॉफी स्पेशल है. लेकिन, आईपीएल में एक चीज स्पेशल है कि हर बड़े गेम के लिए आपको तैयार रहना होता है.'
IPL 2023 Final GT Vs CSK: हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या
हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमने पूरे दिल के साथ खेला. मुझे गर्व है कि हम लड़ते रहे. हमारा एक लक्ष्य था, एकजुट होकर जीतना और एकसाथ हारना. मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा. सीएसके ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की, खासकर साई सुदर्शन ने. इस लेवल पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं है. हम लड़कों का पूरा साथ देंगे और कोशिश करेंगे कि वह ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करें. लेकिन, उनकी सफलता उनकी है. मोहित, राशिद, शमी, सभी ने अपनी तरफ से बेस्ट दिया और रिजल्ट दिए.'
IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: दिल्ली कैपिटल्स को फेयर प्ले अवॉर्ड
सीजन 16 का फेयर प्ले अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स को मिला है. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही. लेकिन, फेयर प्ले अवॉर्ड में वह पहले नंबर पर थी.
IPL 2023 GT Vs CSK Live: मोहम्मद शमी को पर्पल और शुभमन गिल को ऑरेंज कैप
आईपीएल सीजन 16 की ऑरेंज कैप शुभमन गिल को मिली है. वहीं, मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिली. शमी ने इस सीजन कुल 28 विकेट लिए हैं.
IPL 2023 Final CSK VS GT Live: शुभमन गिल बने Most Valuable Player
आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ सीजन का अवॉर्ड मिला. शुभमन गिल ने आईपीएल सीजन 16 में तीन शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 890 रन बनाए हैं.
IPL 2023 Final CSK VS GT Live: यशस्वी जयसवाल Emerging Player of the Tournament
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. जयसवाल ने 14 गेंदों में 625 रन बनाए हैं.
IPL 2023 Final CSK VS GT Live: डेवोन कॉन्वे को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. कॉन्वे ने 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में एक विकेट खोकर 74 रन की साझेदारी निभाई.
IPL 2023 Final CSK VS GT Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने की मुंबई इंडियन्स की बराबरी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है. वहीं, मुंबई इंडियन्स ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था. चेन्नई सुपरकिंग्स 10 बार फाइनल में पहुंच चुकी है.
IPL GT VS CSK Live: 171/5 (15): आखिरी ओवर का रोमांच
चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंदों में 13 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा ने पहली यॉर्कर गेंद डाली. शिवम दुबे को कोई भी रन नहीं मिला. दूसरी गेंद फिर मोहित शर्मा ने यॉर्कर गेंद डाली. शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और एक रन लिया. तीसरी गेंद एक बार फिर मोहित शर्मा ने लो फुल टॉस डाली. जडेजा ने हवा में खेलने का प्रयास किया लेकिन, गेंद लॉन्ग ऑन पर गिरी. इस गेंद पर एक ही रन आया. चौथी गेंद भी मोहित शर्मा ने लो फुल टॉस फेंकी. शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और एक रन लिया. आखिरी दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद मोहित शर्मा ने यॉर्कर डाली लेकिन, रविंद्र जडेजा ने क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिए चार रन चाहिए थे. मोहित ने आखिरी गेंद जडेजा के पैंड्स की तरफ लो फुल टॉस फेंकी. जडेजा ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका जड़कर सीएसके को पांच विकेट से जीत और पांचवीं बार खिताब जिताया.
IPL Final GT Vs CSK Live: 158/5 (14): आखिरी ओवर में चाहिए 13 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए. 14वें ओवर में केवल आठ रन आए. क्रीज पर 18 गेंदों में 30 रन बनाकर शिवम दुबे और तीन गेंदों में चार रन बनाकर रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): पहली ही गेंद में आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी
फैंस सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, पहली ही गेंद में धोनी शून्य रन बनाकर आउट हो गए. मोहित शर्मा की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन, डेविड मिलर ने उनका कैच पकड़ लिया. 13वें ओवर में 17 रन आए. 13 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 150-5 है. 12 गेंदों में सीएसके को 21 रन चाहिए.
IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): तीन छक्के जड़कर अंबाती रायडू आउट
अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल रहे अंबाती रायडू ने मोहित शर्मा की तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के मारे. हालांकि,चौथी गेंद में वह आउट हो गए ह. इसके बाद क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी उतरे.
IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): शिवम दुबे ने जड़े लगातार दो छक्के
12वें ओवर में कुल 15 रन आए. शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़े. राशिद खान के ओवर की पांचवीं गेंद में दुबे ने रूम बनाया और सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को साइड स्क्रीन के पास पहुंचाया. अगली गेंद पर शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. तीन ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 38 रन चाहिए. 12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट खोकर 133 रन है.
IPL Final GT Vs CSK Live: 118/3 (11): चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका लगा है. आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 13 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट मोहित शर्मा का इस मैच में पहला विकेट बने. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद में रहाणे ने छक्का लगाने का प्रयास किया. स्वीपर कवर पर खड़े विजय शंकर ने उन्हें आउट किया.
IPL Final GT Vs CSK Live: 112/2 (9.1): 10 ओवर के बाद चेन्नई के 112 रन
10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं. सीएसके को जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 59 रन चाहिए. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों में 26 रन और शिवम दुबे आठ गेंदों में आठ रन बनाकर मौजूद हैं. 10वें ओवर में 13 रन आए. रहाणे ने राशिद की लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़े.