IPL के बाद WTC फाइनल से बाहर हुए के.एल.राहुल, जांघ की कराएंगे सर्जरी, सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
KL Rahul out of WTC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. के.एल.राहुल WTC के फाइनल से बाहर हो गए हैं. राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने चोट को लेकर अपडेट दिया है.
KL Rahul out of WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इसकी घोषणा की है. के.एल.राहुल ने बताया कि जल्द ही उनकी जांघ की सर्जरी होगी. के.एल.राहुल ने लिखा कि वह इस सीजन आईपीएल से बाहर होने पर दुखी है. साथ ही वह अगले महीने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उपलब्ध नहीं होंगे.
इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
के.एल.राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'काफी सोच-विचार और अपनी मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जल्द ही मुझे अपनी जांघ की सर्जरी करवानी होगी. आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है. टीम का कप्तान होने के नाते इस नाजुक समय में टीम के साथ न होना काफी दुखद है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि लड़के अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे. मैं हर मैच में उन्हें चीयर करुंगा.’
के.एल.राहुल ने लिखा- 'नहीं जा पाऊंगा द ओवल'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने पर के.एल.राहुल ने कहा, 'बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा. भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा.मैं अपने हर प्रशंसक का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वापसी करने की ताकत दी, सुपर जाइंट्स मैनेजमेंट और बीसीसीआई को उनकी मुस्तैदी के लिए और मेरे साथियों को इस कठिन समय में उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टेंडन में आई है चोट
आरसीबी के खिलाफ मैच में एक चौका रोकने के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से लंगड़ाते हुए निकलते देखा गया. 127 रनों का पीछा करते हुए राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे लेकिन विकेटों के बीच दौड़ लगाने के लिए जूझते दिखे और आरसीबी ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. लखनऊ सुपरजायंट्स की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक,के.एल .राहुल के टेंडन में चोट की पुष्टि की है जिसके लिए सर्जरी करानी होगी.
06:48 PM IST