IPL 2023 PBKS Vs DC: करो या मरो मुकाबले में शिखर धवन ने जीता टॉस, पंजाब की पहले गेंदबाजी
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. पंजाब किंग्स के लिए ये करो या मरो मुकाबला है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स मैच जीतकर सम्मानजनक विदाई चाहती है. जानिए दोनों में किस टीम का पलड़ा है भारी.
IPL 2023 DC Vs PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स प्ले ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है. ऐसे में उसके लिए ये और बचे हुए मैच महज औपचारिकता है. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं है. अंक तालिक में अभी नंबर दो, तीन और चार की जगह के लिए खुली जंग है. आपको बता दें कि पिछले मैच में पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से हरा दिया था.
IPL 2023 PBKS Vs DC: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (PBKS Playing 11)
पंजाब किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. अथर्व तायडे की जगह कगिसो रबाडा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी.
IPL 2023 PBKS Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मिचेल मार्श चोट के कारण आज नहीं खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश धुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, सरफराज खान.
IPL 2023 DC Vs PBKS Match Preview: पंजाब को जीतने होंगे अपने बचे दो मैच
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स 10 साल बाद धर्मशाला के मैदान पर आमने-सामने होगी. इससे पहले साल 2013 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. उसमें पंजाब को सात रन से जीत मिली थी. पंजाब किंग्स ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें छह मैच में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के कुल 12 अंक है और अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर है. पंजाब के दो मैच बचे हैं और उसे दोनों जीतने हैं. यदि पंजाब अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्ले ऑफ में पहुंच सकती है.
IPL 2023 DC Vs PBKS Match Preview: सलामी अच्छे फॉर्म में, मध्यक्रम परेशानी का सबब
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं. शिखर धवन ने अभी तक नौ मुकाबलों में 143.54 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था. हालांकि, पंजाब के लिए मध्यक्रम बड़ी समस्या है. दिल्ली के खिलाफ भी मध्यक्रम ताश के पत्ते की तरह ढह गया था. तीन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका. पंजाब के लिए गेंदबाजी राहत लेकर आई है. दिल्ली के खिलाफ हरप्रीत बराड़ ने चार विकेट लिए थे. टीम के गेंदबाजों ने दिल्ली को 136 रनों पर रोक दिया था.
IPL 2023 DC Vs PBKS Match Preview: सम्मानजनक विदाई चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स प्ले ऑफ से बाहर हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स को 12 मुकाबलों में चार में हार और आठ मैच में जीत मिली है. टीम के अब केवल दो मुकाबले बचे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश होगी कि वह दोनों मैच जीतकर इस सीजन सम्मानजनक विदाई लें. पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने टीम को 68 रन की अच्छी शुरुआत दी थी. लेकिन, छह विकेट केवल 19 रन में गिर गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टीम को यदि जीतना है तो हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म करना होगा. दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 16 में पंजाब और 15 में दिल्ली को जीत मिली है.
07:15 PM IST