CSK की जीत के बाद धोनी ने बताया अपनी सफलता का सबसे बड़ा सीक्रेट, टीम चुनते समय इन खास बातों का रखते हैं ध्यान
IPL 2023: चेन्नई के प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना सीक्रेट बता दिया. उन्होंने बताया कि अपनी टीम को चुनते समय वे किन बातों का ख्याल रखते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के बड़े अंतर से हराया. जिसके बाद CSK प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स IPL के 14 सीजन में से 12 सीजन में प्ले ऑफ तक पहुंची है. इसे सफलता को लेकर जब महेंद्र सिंह धोनी से उनका सीक्रेट पूछा गया, तो आखिरकार उन्होंने अपनी सक्सेस का राज बता ही दिया. इसी के साथ उन्होंने उस राज से भी पर्दा उठाया कि अपनी टीम को चुनते समय वो किन खास बात का ख्याल रखते हैं.
क्या है धोनी की सफलता का सीक्रेट
धोनी ने अपनी सफलता के बारे में कहा कि इसकी कोई सीक्रेट रेसिपी नहीं है. इसके लिए सिर्फ ऐसे खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है, जो 'टीम फर्स्ट' फिलॉसिफी पर काम करें और एक अच्छा मैनेजमेंट चाहिए होता है, जो अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ खड़ा रहे. धोनी, जिनका हो सकता है ये आखिरी IPL हो, ने 8वें नंबर तक पर बल्लेबाजी की है, ताकि शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी भूमिका निभाने का मौका मिले.
धोनी ने अपनी सफलता के बारे में कहा कि इसका कोई सीक्रेट नहीं है. वह अपनी टीम के लिए बेस्ट प्लेयर्स चुनने की कोशिश करते हैं और उन्हें उनके बेस्ट स्लॉट पर परफॉर्म करने का मौका देते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने प्लेयर्स का इस्तेमाल ऐसे करते हैं, जिससे कि उनके सफल होने की संभावना सबसे अधिक हो और उन्हें उन सेक्टर्स में और मजबूत करने की कोशिश करते हैं, जो उनका कमजोर हो.
मैनेजमेंट का सपोर्ट जरूरी
TRENDING NOW
धोनी ने कहा कि ये जरूरी है कि उनते फैसले टीम की भावना को दर्शाएं. इससे उन खिलाड़ियों की भावना मजबूत होती है, जो उन पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप टीम के लिए सब कुछ सही कर रहे हैं, तो यह काम करता है, इसके साथ ही मैनेजमेंट का भी सपोर्ट रहा है. वे हमें हमेशा चिंता न करने और हम जो कर रहे हैं, करते रहने के लिए कहते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर ये हमेशा सही रहता है.
धोनी कैसे चुनते हैं टीम
धोनी ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि वह अपने टीम के खिलाड़ियों में क्या क्वालिटी देखते हैं. उन्होंने कहा कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो हमेशा टीम फर्स्ट की भावना से खेले. आप इस तरह के खिलाड़ियों के तलाश में होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST