IPL 2023 RR Vs CSK: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 CSK Vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया है. जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
IPL 2023 CSK Vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. वहीं, आठ अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर है. दोनों टीमें इस सीजन के 17वें मैच में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने थी. रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने तीन रन से जीत हासिल की थी.
IPL 2023 RR Vs CSK: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि टीम से ट्रेंट बोल्ट चोट के कारण बाहर हुए हैं. उनकी जगह एडम जांपा को टीम में शामिल किया गया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस तरह है-
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पडीकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जांपा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राजस्थान रॉयल्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स हैं: डोनावोन फरेरा, मुरगन अश्विन, रियान पराग, के.एम.आसिफ, कुलदीप यादव.
IPL 2023 RR Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सीएसके की टीम इस तरह है:
महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, आकाश सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर हैं: अंबती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद और आरएस हैंगरगेकर.
The Playing XIs are IN!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
What are your thoughts on the two sides today?
Follow the match ▶️ https://t.co/wKHNy124q1 #TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/JJpMv7uYvg
IPL 2023 CSK Vs RR Match Preview: बेहतरीन फॉर्म में सीएसके के सलामी बल्लेबाज
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं. इनमें पांच मैचों में जीत और दो मैच में हार मिली है. इसमें से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बेहद करीबी मुकाबले में हार मिली थी. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे जबरदस्त फॉर्म में हैं. गायकवाड़ ने सात मैचों में 270 रन बनाए हैं. वहीं, कॉनवे ने इतने ही मैचों में 314 रन बनाए हैं.
IPL 2023 CSK Vs RR Match Preview: अजिंक्य रहाणे का नया अंदाज
चेन्नई सुपरकिंग्स का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है. इस सीजन अजिंक्य रहाणे का एक नया अंदाज देखने को मिला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली थी. पांच मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 209 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 199.05 है. रहाणे को मध्यक्रम में शिवम दुबे का साथ मिला है. केकेआर के खिलाफ शिवम दुबे ने 21 गेंद में 50 रन की पारी खेली थी. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे अच्छी फॉर्म में हैं. सात मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं. वहीं, मिडिल ओवर में रविंद्र जडेजा रन गति को लगाम लगा रहे हैं. उन्होंने सात मैचों में 17.60 की औसत से 10 विकेट लिए हैं.
IPL RR Vs CSK Match Preview: राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन खिताब के मजबूत दावेदारों में से एक हैं. हालांकि, पिछले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम अपने होम ग्राउंड में खेल रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक सात मैच खेले हैं. इनमें से चार मैचों में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर बेहतरीन फॉर्म में हैं. सात मैचों में जॉस बटलर ने 244 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन मजबूती दे रहे हैं. सैमसन ने सात मैचों में 181 रन बनाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं. दूसरे छोर पर उन्हें रविचंद्रन अश्विन का साथ मिल रहा है. सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में जीत हासिल की है.
08:10 PM IST