IPL 2023: डेब्यू मैच में ही अर्जुन तेंदुलकर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में बनी पिता-बेटे की पहली जोड़ी
IPL 2023 Arjun Tendulkar Debut: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया है. मैदान पर उतरते ही अर्जुन तेंदुलकर ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर दिया है.
Arjun Tendulkar Debut: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया है. मुंबई इंडियन्स के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गेर मौजूदगी में अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. मैदान पर उतरते ही अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ऑलराउंडर हैं. वह तेज गेंदबाजी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
बनी पहली पिता-बेटे की जोड़ी
अर्जुन तेंदुलकर काफी वक्त से मुंबई इंडियन्स की टीम में थे. हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का मौका कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ मिला. अर्जुन तेंदुलकर जैसे ही मैदान पर उतरे उन्होंने आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है कि जिस फ्रेंचाइजी से पिता ने खेला, उसी फ्रेंचाइजी से बेटे ने भी डेब्यू किया है. सचिन और अर्जुन तेंदुलकर ऐसा करने वाली पिता-बेटे की पहली जोड़ी बन गई है. सचिन तेंदुलकर ने भी साल 2008 में मुंबई इंडियन्स की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
दो ओवर में दिए 17 रन
अर्जुन तेंदुलकर ने कैमरन ग्रीन के साथ गेंदबाजी की कमान संभाली. अर्जुन ने दो ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 17 रन दिए. अर्जुन तेंदुलकर को कोई विकेट नहीं मिला. उनकी इकोनॉमी 8.50 है. अर्जुन तेंदुलकर ने दूसरे ओवर के पांचवीं गेंद बैक ऑफ द लेंथ डाली. वेंकटेश अय्यर ने कवर्स की तरफ चौका जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद अर्जुन तेंदुलकर ने लेंथ बॉल डाली. इसे वेंकटेश ने लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का मार दिया. इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर को ओवर नहीं मिला.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर
सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से लेकर साल 2013 तक मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला था. उन्होंने 78 मैचों में 2,334 रन बनाए थे. आईपीएल में उनकी औसत 34.84 है. उन्होंने 13 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनकी स्ट्राइक रेट 119.82 की थी. आईपीएल में सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है.
05:48 PM IST