IPL 16: विराट कोहली की नाक में दम कर चुका है ये तेज गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स में प्रसिद्ध कृष्णा को करेगा रिप्लेस
IPL 16 Injured Players Update: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन में कई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. जानिए किस खिलाड़ी की हुई राजस्थान रॉयल्स में एंट्री.
IPL 16 Injured Players Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के आगाज 31 मार्च 2023 से हो रहा है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. अब फ्रेंचाइजी ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा, प्रसिद्ध को रिप्लेस करेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की है.
ऐसा है संदीप शर्मा का रिकॉर्ड (Sandeep Sharma Record)
प्रसिद्ध कृष्ण के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है. इस कारण उनकी लोवर बैक सर्जरी करनी होगी. वहीं, संदीप शर्मा की बात करें तो उन्होंने 104 आईपीएल मैच में 114 विकेट्स लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.77 है. इस सीजन की नीलामी में संदीप शर्मा को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा है. संदीप उन सीनियर गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने 10 सीजन खेले हैं और 100 से अधिक विकेट्स लिए हैं. संदीप शर्मा ने आईपीएल में विराट कोहली को सबसे अधिक सात बार आउट किया है.
पंजाब किंग्स से जुड़े मैथ्यू शॉर्ट ( Mathew Short in Punjab Kings )
पंजाब किंग्स की टीम को भी सीजन 16 से पहले बड़ा झटका लगा था. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. मैथ्यू अपना पहला सीजन खेलेंगे. ओपनिंग बैट्समैन मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे. उन्होंने इस सीजन में 458 रन बनाए थे. साथ ही अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 11 विकेट्स भी लिए थे. पंजाब किंग ने मैथ्यू शॉर्ट को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे आईपीएल 16 (IPL 16 list of injured players)
आपको बता दें कि इस सीजन कई फ्रेंचाइजी में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी हो गई है. अब तक कुल 12 खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से टीम से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल सकेंगे. इसके अलावा जाय रिचर्डसन (MI), ऋषभ पंत (DC), विल जैक (RCB), काइल जैमिंसन (CSK), मुकेश चौधरी (CSK), मोहसिन खान (LSG), श्रेयस अय्यर (KKR), रजत पाटीदार (RCB), जोश हेजलवुड (RCB) भी टीम से बाहर हैं.
06:05 PM IST