IPL Auction: नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने खर्च किए 737.05 करोड़ रुपए, जानिए किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितनी राशि
IPL Auction 2024:आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन, रिलीज और ट्रेड किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए किस फ्रेंचाइजी के पर्स में हैं कितनी धनराशि.
IPL Auction 2024, Franchise Purse: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए नीलामी 19 नवंबर को होगी. इससे पहले 26 नवंबर को सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियन्स में ट्रेड किया है. वहीं, कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेड कर दिया है. नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने 737.05 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.
IPL Auction 2024, Franchise Purse: गुजरात टाइटंस के पर्स में 38.15 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियन्स के पर्स में 17.75 करोड़ रुपए
आईपीएल नीलामी के लिए सबसे अधिक गुजरात टाइटंस के पर्स में 38.15 करोड़ रुपए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में ट्रेड करने से गुजरात टाइटंस के पर्स में 15 करोड़ रुपए आए. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 31.4 करोड़ रुपए हैं. मुंबई इंडियन्स ने जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को शामिल किया है. वहीं, 17.5 करोड़ रुपए में आरसीबी को ट्रेड किया. ऐसे में मुंबई इंडियन्स का पर्स 17.75 करोड़ रुपए हो गया.
IPL Auction 2024, Franchise Purse: आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़ रुपए, बचे हैं 77 खिलाड़ियों के स्लॉट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स से कैमरन ग्रीन को खरीदा है. इससे आरसीबी का पर्स घटकर 23.25 करोड़ रुपए रह गया है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़ रुपए रह गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़ रुपए और लखनऊ सुपरजायंट्स के पास सबसे कम 13.15 करोड़ रुपए रह गए हैं. आईपीएल में कुल 173 खिलाड़ी खेलेंगे. इसमें 50 खिलाड़ी विदेशी होंगे. रिलीज, रिटेन और ट्रेड करने के बाद 77 खिलाड़ियों के स्लॉट बचे हुए हैं. इसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट बचे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्क्वाड में 19 खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 16 खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस की टीम में 17, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में 13, लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में 19, मुंबई इंडियन्स की टीम में 17, पंजाब किंग्स की टीम में 17, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में 19, राजस्थान रॉयल्स के 17, सनराइजर्स की टीम में 19 खिलाड़ी होंगे.
05:07 PM IST