India Vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच दूसरा टी-20 मैच (Second T20 Match) में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने आई है. लंबे वक्त से कहा जा रहा था कि टी-20 में पंत को ओपनिंग करनी चाहिए, आज वह मौका आया है. बता दें, वेलिंग्टन में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लिहाजा, अब दोनों टीमें दूसरे मैच में आर या पार के मूड में है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का सफर सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गया था. 

ये है प्लेइंग-11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स निशाम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन

टी20 क्रिकेट में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबलों का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी क्लोज रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे. बेनतीजा रहे दो मैचों में एक मैच मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच भी शामिल है. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी 5 टी20 मैचों की बात की जाए तो भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.