India vs New Zealand FREE Live Streaming, 1st Semi-Final Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. पांच दिन क्रिकेट जगत को एक नया विश्व विजेता मिलेगा. ग्रुप स्टेज की टॉप चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. तीसरे विश्वकप खिताब से दो कदम टीम इंडिया ने सिर्फ इस मैच को जीतकर 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. साथ ही न्यूजीलैंड से साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल का हिसाब भी चुकता करना चाहेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.

India vs New Zealand, Semi-Final Cricket World Cup 2023 FREE Live Telecast in TV: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का टीवी पर मैच का लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स में भी पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स में दोपहर 12 बजे से मैच की लाइव कवरेज शुरू हो जाएगी. आप हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री सुन सकते हैं.  

India vs New Zealand, Cricket World Cup 2023, Free Live Streaming in OTT: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का ओटीटी में लाइव टेलिकास्ट  

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप ये मुकाबला बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में कमेंट्री सुन सकते हैं. 

India vs New Zealand, Cricket World Cup 2023 Semi Final, Venue, Date and Timings of Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का वेन्यू, तारीख और टाइमिंग्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्वकप पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 1.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

India vs New Zealand, Semi-Final Cricket World Cup 2023, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, NEW ZEALAND Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.