T20 World Cup, India vs Netherlands: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव बने स्टार
India vs Netherlands T20 World Cup 2022, Ind vs NED, Sydney Cricket Ground: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
T20 World Cup, India vs Netherlands: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव बने स्टार (Virat Kohli)
T20 World Cup, India vs Netherlands: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव बने स्टार (Virat Kohli)
India vs Netherlands T20 World Cup 2022, Ind vs NED, Sydney Cricket Ground: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है. बताते चलें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. भारत से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. सूर्य कुमार यादव को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
नीदरलैंड्स के खिलाफ भी जारी रहा केएल राहुल का फ्लॉप शो
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उप-कप्तान केएल राहुल पारी के तीसरे ही ओवर में 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर पॉल वान मीकेरेन की गेंद पर LBW आउट हो गए. केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए. विराट कोहली ने दूसरे एंड पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा का जबरदस्त साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 73 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि, ये पार्टनरशिप ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया.
विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव के बीच हुई 95 रनों की पार्टनरशिप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां नीदरलैंड्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिनमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन ने रोहित शर्मा को आउट करके अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई. रोहित के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्य कुमार यादव क्रीज पर आए. सूर्य कुमार ने क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. उधर, दूसरी तरफ से विराट कोहली भी अपने बल्ले से आतिशबाजी करते रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 95 रनों की पार्टनरशिप हुई और ये दोनों ही बल्लेबाज नॉट आउट वापस लौटे.
सूर्य कुमार यादव ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 140.90 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 62 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. वहीं दूसरी ओर, सूर्य कुमार यादव ने 204.00 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्य कुमार ने अपनी पारी में 1 छक्का और 7 चौके लगाए. सूर्य कुमार ने टीम इंडिया की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके टी20 करियर का 10वां अर्धशतक था. बताते चलें कि नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल वान मीकेरेन ने एक-एक विकेट लिया.
टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को दिए शुरुआती झटके
भारत से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और आधी टीम सिर्फ 63 रनों के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गई. नीदरलैंड्स को पहला झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में लगा, वे सिर्फ 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम का दूसरा विकेट मैक्स ओ' डाउड के रूप में गिरा, उनके बल्ले से 16 रन निकले, उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. नीदरलैंड्स के लिए बैस डे लीड ने 16, कॉलिन एकरमैन ने 17, टॉम कूपर ने 9, स्कॉट एडवर्ड्स ने 5, टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20, लोगन वान बीक ने 3 और फ्रेड क्लासेन बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
शारिज अहमद और पॉल वान मीकेरेन ने लूटी महफिल
टीम के लिए 9वें और 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए शारिज अहमद और पॉल वान मीकेरेन ने अपनी बैटिंग स्किल्स से सभी को हैरान किया. शारिज ने 11 गेंदों पर 2 खूबसूरत चौकों के साथ 16 रनों की नॉट आउट पारी खेली तो वहीं पॉल वान मीकेरेन ने 6 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नॉटआउट 14 रन बनाए. मीकेरेन ने मैच का आखिरी ओवर कराने आए अर्शदीप सिंह की आखिरी 3 गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़कर सभी को हैरान कर दिया. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी के खाते में सिर्फ 1 विकेट आया तो हार्दिक पांड्या आज खाली हाथ ही रह गए.
07:58 PM IST