World Cup 2023 IND VS ENG Warm-up Match Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वार्म अप मैच कल, जानिए कब और कहां पर देखें लाइव
IND VS ENG Warm-up Match Live Streaming: When and How to watch: विश्वकप 2023 के आगाज को कुछ ही दिन रह गए हैं. टीम इंडिया अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम इंग्लैंड का वार्म अप मैच.
World Cup 2023, India Vs England Warm Up Match 2023, Live Streaming: विश्वकप 2023 को एक हफ्ते से भी कम वक्त रह गया है. 29 सितंबर से वार्म अप मैच शुरू हो गए हैं. पहले दिन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा. वहीं, 30 सितंबर 2023 को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच असम के गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
World Cup 2023, India Vs England Warm Up Match 2023, Live Streaming: टीवी और ओटीटी में लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाला पहला वार्म अप मैच का टीवी में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर लाइव प्रसारण होगा. वहीं, यदि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं. वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखी जा सकती है. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. दोपहर दो बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. विश्वकप के वार्म अप मैच में प्लेइंग 11 नहीं होगी.
World Cup 2023, India Vs England Warm Up Match 2023, Live Streaming: आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी
वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर.अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. 28 सितंबर तक सभी देश अपनी वर्ल्ड कप टीम में बदलाव कर सकती थी. अक्षर पटेल को एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. अक्षर पटेल की हेमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में मौका मिला था. वहीं, ये अश्विन का तीसरा विश्वकप है.
World Cup 2023 Indian Team Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
World Cup 2023 England Team Squad: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
01:11 PM IST