India Vs Bangladesh T20 Match: एडिलेड से क्या है वेदर रिपोर्ट, क्या मैच होगा? क्या कह रही हैं ऑस्ट्रेलिया की हवाएं
India Vs Bangladesh: इस समय ऑस्ट्रेलिया का मौसम खराब चल रहा है. इस वजह से मैच में बाधाएं आने की संभावना है. बता दें बारिश के कारण वर्ल्ड कप पर बुरा असर देखने को मिल सकता है.
India Vs Bangladesh: भारतीय टीम आज T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज दोनों देशों के बीच मुकाबला एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगा. लेकिन ऐसी संभावना है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं एडिलेड के मौसम का हाल.
मैच में आज सकती हैं अड़चने
दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया का मौसम खराब चल रहा है. इस वजह से मैच में बाधाएं आने की संभावना है. बता दें बारिश के कारण वर्ल्ड कप पर बुरा असर देखने को मिल सकता है. वहीं बारिश के कारण अफगानिस्तान खेल से बाहर हो गई है. ऐसे में एडिलेड में बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश मैच में भी अड़चने आ सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, आज एडिलेड में बारिश होने की 61% संभावना है, जबकि 91% तक बादल छाए रहने की उम्मीद है. बता दें एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी एडिलेड में लगातार बारिश हुई है. टेंपरेचर की बात करें, तो एडिलेड में आज मैक्सीमम टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है. हवाओं की गति शहर में 50 किमी प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: कब, कहां और कैसे देखें भारत-बांग्लादेश का LIVE मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
बुधवार को कैसे रहेगा एडिलेड के मौसम का हाल
- मैक्सीमम टेंपरेचर: 16 डिग्री सेल्सियस
- मिनिमम टेंपरेचर: 10 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की संभावना: 61%
- बादल छाए रहेंगे: 91%
- हवाओं की गति रहेगी: 50 Km/h
क्या मैच के दौरान हो सकती है बारिश?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला स्थानीय समयानुसार (ऑस्ट्रेलिया में) शाम 7 बजे होगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि मैच के दौरान एडिलेड में बारिश हो सकती है.
11:50 AM IST