IND vs BAN 2nd ODI Pitch Report: बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला कल, जानिए कहां देख सकते हैं फ्री में LIVE मैच
IND vs BAN, 2nd ODI, Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था. बांग्लादेश ने इस मैच में भारत को 1 विकेट से हरा दिया था.
IND vs BAN 2nd ODI
IND vs BAN 2nd ODI
IND vs BAN, 2nd ODI, Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच बांग्लादेश में मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सीरीज जीतने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. पिच की बात करें तो शेर-ए-बांग्ला के मैदान पर स्पिनर को काफी मदद मिल सकती है. इससे भारतीय स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों का पहला मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ही खेला गया था. रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक नाबाद 73 रन बनाए थे. इनके अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. नतीजतन, भारत ने 41.2 ओवर में केवल 186 रन ही बना पाई थी.
पहले मैच में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को पस्त किया. साथ ही इबादत हुसैन ने भी 4 विकेट लिए थे. भारत से मिले 187 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए बांग्लादेश ने 46 ओवर में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए 38 रनों की चमत्कारी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार, 7 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा. टॉस का समय 11:00 बजे है.
कहां खेला जाएगा दूसरा ODI मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं IND vs BAN LIVE मैच
भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आप Sony Sports नेटवर्क के चैनल पर लाइव देख सकते है. साथ ही SonyLIV मोबाइल ऐप पर भी आप लाइव मैच का आनद उठा सकते हैं.
IND vs BAN Head to Head
आपको बता दे कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 37 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 30 मैच भारत ने जीते हैं तो बांग्लादेश ने 6 मैचों को अपने नाम किया हैं. खेलें गए मैचों में से एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया था.
07:15 PM IST