WTC Final 2023 Ind Vs Aus: फाइनल में रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहली गेंदबाजी, जानिए Playing 11
WTC 2023 Final India Vs Australia Toss, Playing 11, Head to Head: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
WTC 2023 Final India Vs Australia Toss, Playing 11, Head to Head: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल(WTC Final 2023) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.दोनों के बीच अभी तक कुल 106 टेस्ट मैच गए हैं. इनमें से 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. वहीं, 32 में भारत को जीत मिली है. 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई हुआ है. इंग्लैंड में भारत ने 68 मैच खेले हैं. इनमें से केवल नौ मैच में जीत मिली, 37 में हार और 22 ड्रॉ हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 176 मैच खेले हैं. इनमें 54 मैच जीते और 54 हारे हैं. वहीं, 68 मैच ड्रॉ हुए हैं.
WTC Final 2023 India Vs Australia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)
टीम इंडिया मैदान में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. वहीं, फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को आखिरी 11 में जगह नहीं मिली है. वहीं, अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. श्रीकर भरत बतौर विकेटकीपर शामिल हुए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 इस तरह है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
WTC Final 2023 India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Team Australia Playing 11)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड शामिल हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 इस तरह है:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
Playing XIs for the #WTC23 Final 👀
— ICC (@ICC) June 7, 2023
📝: https://t.co/5IR0QKx6Pf pic.twitter.com/ngDIAC8HG7
WTC Final 2023 India Vs Australia Head to Head: 106 टेस्ट मैच में आमने-सामने
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल(WTC Final 2023) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.दोनों के बीच अभी तक कुल 106 टेस्ट मैच गए हैं. इनमें से 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. वहीं, 32 में भारत को जीत मिली है. 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई हुआ है. इंग्लैंड में भारत ने 68 मैच खेले हैं. इनमें से केवल नौ मैच में जीत मिली, 37 में हार और 22 ड्रॉ हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 176 मैच खेले हैं. इनमें 54 मैच जीते और 54 हारे हैं. वहीं, 68 मैच ड्रॉ हुए हैं.
WTC Final 2023 India Vs Australia Head to Head: इन तीन प्लेयर्स पर टिकी टीम इंडिया की उम्मीदें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. कोहली को इंग्लैंड का मैदान काफी रास आता है. यहां पर वह 1033 रन बना चुके हैं. इसके अलावा शुभमन गिल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भी वह शतक जमा चुके हैं. इसके अलावा नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चला है. पुजारा ने 43 पारियों में 50 की औसत 2033 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड में 13 मैच में 38 विकेट लिए हैं. रविंद्र जडेजा ने इंग्लैड में 11 मुकाबलों में 23 विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
WTC Final 2023 India Vs Australia Head to Head: ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के मैदान काफी पसंद है. इंग्लैंड में खेले गए 16 मुकाबलों में उन्होंने छह शतक और सात अर्धशतक की मदद से 1727 रन बनाए हैं. वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला काफी वक्त से शांत है लेकिन, इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वॉर्नर ने 13 टेस्ट मैचों में यहां पर 685 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो नाथन लियोन ने 13 मुकाबलों में 45 विकेट लिए हैं.
03:00 PM IST