World Cup 2023, Ind Vs Aus: बारिश के कारण रद्द या फिर टाई हुआ फाइनल, कैसे होगा विजेता का फैसला? जानिए नियम
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: विश्वकप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला अब कुछ ही घंटे दूर है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में नियमों को लेकर कई सवाल हैं. जानिए इन सवालों के जवाब.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: विश्वकप 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल का मंच सज गया है. 19 नवंबर 2023 को क्रिकेट जगत एक लाख 32 हजार दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में नए विश्व विजेता की ताजपोशी का गवाह बनेगा. दोनों टीमों के कप्तान ने कहा है कि वह हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. आईसीसी ने भी बारिश की परिस्थिति में एक रिजर्व डे का भी ऐलान किया है. हालांकि, यदि दोनों ही दिन बारिश के कारण धुल जाते हैं तो जानिए कौन बनेगा विजेता.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: अगर रद्द हुआ मैच, टीम इंडिया जीत जाएगी वर्ल्ड कप
आईसीसी के नियमों के मुताबिक विश्वकप 2023 का फाइनल में बारिश खलल डालती है तो मैच अगले दिन रिजर्व डे में होगा. रिजर्व डे के दिन भी मैच धुल जाता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाएगी. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर थी. यही नहीं, ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. इस आधार पर भी मैच रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दे दिया जाएगा. आपको बता दें कि यदि बारिश के कारण मैच रिजर्व डे के दिन जाता है तो खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से पहले दिन रोका गया था.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: कैसा है अहमदाबाद के मौसम का हाल
अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो 19 नवंबर रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मौसम साफ रहेगा. रविवार दोपहर को अहमदाबाद का तापमान 31 डिग्री से 32 डिग्री तक रहेगा. वहीं, रात में तापमान में कमी आएगी. यह 18 से 21 डिग्री के आसपास रहेगा आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना बेहद कम है. इस मैदान पर भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच को भारत ने सात विकेट से जीता था. टीम इंडिया ने शुक्रवार और शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: टाई होने की स्थिति में कैसे होगा मैच का फैसला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2019 विश्वकप का फाइनल टाई हो गया था. सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा. आखिरी में ज्यादा बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. हालांकि, इस मैच के बाद नियम को बदल दिया है. फाइनल मैच यदि टाई हो जाता है तो अब सुपर ओवर में फैसला होगा. सुपर ओवर में भी मैच टाई हुआ तो तब तक सुपर ओवर होंगे जब तक कोई एक टीम इस मैच को जीत नहीं जाती है. सुपर ओवर में यदि किसी टीम के दो विकेट गिरते हैं तो वह ऑल आउट हो जाती है.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
India Vs Australia ICC ODI World Cup 2023 final: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
10:09 PM IST