India vs Australia 1st ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज, जानिए कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
India vs Australia 1st ODI Live Streaming: When and How to watch IND VS AUS 1st ODI Series live on tv, mobile apps online: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 22 सितंबर 2023 को मोहाली में खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें टीवी और ओटीटी की लाइव स्ट्रीमिंग.
India vs Australia 1st ODI Series Free Live Streaming: एशिया कप 2023 जीतने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 22 सितंबर यानी शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली में खेला जाएगा. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये सीरीज ड्रेस रिहर्सल मानी जा रही है. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में के.एल.राहुल टीम की कमान संभालेंगे. जानिए कब और कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच.
India vs Australia 1st ODI Series Free Live Streaming: कब और कहां पर देखें पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी में स्पोर्ट्स 18 के चैनेल, स्पोर्ट्स 18 1 SD और स्पोर्ट्स 18 1HD में देख सकते हैं. मैच टीवी में रीजनल चैनल कलर्स तमिल, कलर्स बांग्ला सिनेमा, कलर्स कन्नड़ सिनेमा, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट में भी देख सकते हैं. वहीं, यदि ओटीटी प्लेटफॉर्म में फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा में देख सकते हैं. जियो सिनेमा में आप अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलायलम भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा.
India vs Australia 1st ODI Series Free Live Streaming: वायाकॉम 18 को मिले थे सभी ब्रॉडकास्ट राइट्स
वायाकॉम 18 ने बीसीसआई से पांच साल के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स 5966.6 करोड़ रुपए में खरीदे थे. वायाकॉम ने 67.88 करोड़ रुपए प्रति मैच की बोली लगाई थी. वायाकॉम 18 को भारत के अगले पांच साल के घरेलू और विदेश सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों लीनियर और डिजिटल राइट्स मिले थे. भारत अगले पांच साल 88 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. इसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मैच खेलेगी. हालंकि, आईसीसी इवेंट्स के भारत में ब्रॉडकास्ट राइट्स फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स के पास है.
India vs Australia ODI Series, Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
के.एल.राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.
India vs Australia ODI Series, Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (चयन फिटनेस पर निर्भर).
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India vs Australia ODI Series, Australia Squad: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.
12:06 PM IST